Advertisements
Advertisements
Question
दिव्यांगजन अधिकार, 2016 अधिनियम के अनुसार उनको समान अधिकार प्राप्त हैं और समाज में उनकी पूरी भगीदारी संभव बनाना सरकार का दायित्व है। सरकार को उन्हें निःशुल्क शिक्षा देनी है और विकलांग बच्चों को स्कूलों की मुख्यधारा में सम्मिलित करना है। कानून यह भी कहता है कि सभी सार्वजानिक स्थल, जैसे-भवन, स्कूल आदि में ढलान बनाए जाने चाहिए, जिससे वहाँ विकलांगों के लिए पहुँचना सरल हो।
चित्र को देखिए और उस बच्चे के बारे में सोचिए, जिसे सीढ़ियों से नीचे लाया जा रहा है। क्या आपको लगता है कि इस स्थिति में उपर्युक्त कानून लागु किया जा रहा है? वह भवन में आसानी से आ- जा सके, उसके लिए क्या करना आवश्यक है? उसे उठाकर सीढ़ियों से उत्तारा जाना, उसके सम्मान और उसकी सुरक्षा को कैसे प्रभावित करता है?
Solution
- उपरोक्त चित्र में विकलांगता कानून का पालन नहीं किया जा रहा है, क्योंकि भवन में ढलान नहीं बना हुआ है इसलिए बच्चे को सीढ़ियों के माध्यम से लाया जा रहा है।
- विकलांग व्यक्ति के लिए आसानी से भवन में आने-जाने के लिए सीढ़ियों के स्थान पर ढलान का निर्माण किया जाना चाहिए।
- उसे सीढ़ियों से उठाकर लाने-ले जाने से उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुँचती है। वः अपने को अक्षम मानने लगता है, जिससे उसका आत्मबल कमजोर होगा। उसे बार-बार सीढ़ियों से चढ़ाने और उतारते से दुर्धटना हो सकता है जिससे उसे शारीरिक चोट पहुँच सकती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम क्या हैं? क्या आप इस कार्यक्रम के तीन लाभ बता सकते हैं? आपके विचार से यह कार्यक्रम किस प्रकार समानता की भावना बढ़ा सकता है?
अपने क्षेत्र में लागू की गई किसी एक सरकारी योजना के बारे में पता लगाइए। इस योजना में क्या किया जाता है? यह किस के लाभ के लिए बनाई गई है?
बॉक्स में लिए गए संविधान के अनुच्छेद 15 के अंश को पुनः पढ़िए और दो ऐसे तरीके बनाइए, जिनसे यह अनुच्छेद असमानता को दूर करता है?
कानून के सामने सब व्यक्ति बराबर हैं -इस कथन से आप क्या समझते हैं? आपके विचार से यह लोकतंत्र में महत्वपूर्ण क्यों है?