Advertisements
Advertisements
Question
DNA के दो रज्जुक समान नहीं होते, अपितु एक-दूसरे के पूरक होते हैं। समझाइए।
Solution
DNA अणु में दो रज्जुक (तंतु) एक-दूसरे से एक रज्जुक के प्यूरीन क्षार तथा दूसरे के पिरिमिडीन क्षार के बीच हाइड्रोजन बंध द्वारा बँधे रहते हैं । क्षारों के विभिन्न आकार तथा ज्यामिति के कारण, DNA में संभावित युग्मन है- ग्वानीन (G) तथा साइटोसीन (C) तीन हाइड्रोजन बंध द्वारा अर्थात् (C = G) तथा एडेनीन A तथा थायमीन T दो हाइड्रोजन बंधों द्वारा अर्थात् (A = T)। इस क्षार युग्मन सिद्धांतानुसार एक रज्जुक में क्षारों का क्रम स्वतः दूसरे रज्जुक में क्षारों के क्रम को स्थिर करता है। अतः दो रज्जुक एक-दूसरे के पूरक तथा असमान होते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
यदि DNA के थायेमीन युक्त न्यूक्लिओटाइड का जलअपघटन किया जाए तो कौन-कौन से उत्पाद बनेंगे?
जब RNA का जलअपघटन किया जाता है तो प्राप्त क्षारकों की मात्राओं के मध्य कोई संबंध नहीं होता। यह तथ्य RNA की संरचना के विषय में क्या संकेत देता है?
न्यूक्लीक अम्ल क्या होते हैं? इनके दो महत्त्वपूर्ण कार्य लिखिए।
न्यूक्लिओसाइड तथा न्यूक्लिओटाइड में क्या अंतर होता है?
DNA तथा RNA में महत्त्वपूर्ण संरचनात्मक अंतर लिखिए।
DNA तथा RNA में महत्त्वपूर्ण क्रियात्मक अंतर लिखिए।
कोशिका में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के RNA कौन-से हैं?