Advertisements
Advertisements
Question
दो उदाहरणों द्वारा फ्लुओरीन के असामान्य व्यवहार को दर्शाइए।
Answer in Brief
Solution
फ्लुओरीन का असामान्य व्यवहार इसके –
- लघु आकार
- उच्च विद्युत ऋणात्मकता
- कम F-F आबंध वियोजन एन्थैल्पी तथा
- इसके संयोजी कोश में d-कक्षकों की अनुपलब्धता के कारण होता है।
उदाहरणार्थ –
- फ्लुओरीन केवल एक ऑक्सोअम्ल बनाती है, जबकि अन्य हैलोजेन अधिक संख्या में ऑक्सो अम्लों का निर्माण करते हैं।
- हाइड्रोजन फ्लुओराइड प्रबल हाइड्रोजन बंधों के कारण द्रव होता है, जबकि अन्य हाइड्रोजन हैलाइड गैसीय होते हैं।
shaalaa.com
वर्ग 17 के तत्व
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
आबंध वियोजन एन्थैल्पी, इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी तथा जलयोजन एन्थैल्पी जैसे प्राचलों को महत्त्व देते हुए F2 तथा Cl2 की ऑक्सीकारक क्षमता की तुलना कीजिए।
समुद्र कुछ हैलोजेन का मुख्य स्रोत है। टिप्पणी कीजिए।
SO2 किस प्रकार से एक वायु प्रदूषक है?
हैलोजेन प्रबल ऑक्सीकारक क्यों होते हैं?
निम्नलिखित प्रत्येक समुच्चय को सामने लिखे गुणों के अनुसार सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए –
HF, HCl, HBr, HI – अम्ल सामर्थ्य बढ़ते क्रम में।