English

एक बार फिर घड़ी देखो और पता करो - मिनट की सुई '2' से चली। उसे दुबारा '2' तक आने में कितने मिनट लगेंगे ? - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

Question

एक बार फिर घड़ी देखो और पता करो -

मिनट की सुई '2' से चली। उसे दुबारा '2' तक आने में कितने मिनट लगेंगे ?

One Line Answer

Solution

इसमें 60 मिनट लगते हैं। क्योंकि यह 60 मिनट में एक चक्कर लगाता है।

shaalaa.com
टिक टिक टिक
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 4: टिक टिक टिक - टिक टिक टिक [Page 41]

APPEARS IN

NCERT Math - Magic [Hindi] Class 4
Chapter 4 टिक टिक टिक
टिक टिक टिक | Q (क) | Page 41

RELATED QUESTIONS

यहाँ दिया गया है कि तीन दोस्त किस तरह घड़ी में समय देखते हैं। बताओं कौन ठीक है?

  चीकू बिट्टू पिंकी
12:03 12:15 3:00
7:25 5:07 5:35
3:35 7:03 7:15

नीचे लिखे समय को घड़ी में दिखाओ -

7:35

क्या तुम्हें आसमान को देखना अच्छा लगता है? यदि हाँ, तो तुम्हें इसमें बहुत मज़ा आएगा -

तुम्हारे यहाँ सूरज किस समय निकलता है?


तुम एक मिनट में कितनी बार यह कर सकते हो -

(क) चुटकी बजाना- ______

(ख) रस्सी कूदना- ______

(ग) ऊपर-नीचे कूदना- ______

(घ) ______ - ______

कुछ और ऐसे मज़ेदार खेल सोचो और खाली जगह में भरो।


अपने पिताजी से पूछो कि क्या वे भी खाना उतनी ही जल्दी बना सकते हैं जितनी जल्दी तुम्हारी माँ बनाती है।


मुनिया का पहला दाँत सितंबर में निकला। तब वह कितने महीने की थी ?
मार्च से सितंबर तक कितने महीने बीत गए ?


उनके बढ़ते जाने के बारे में बातचीत करो।

  1. मुर्गी
  2. गाय
  3. चिड़िया

नीचे लिखी तिथियाँ बताओ -

5/5/06 5 मई 2006
20/5/06  
7/6/06  
1/1/07  

15 मई 2006 को चंद्रन मक्खन खरीदने एक दुकान में गया। उसने मक्खन के पैकेट को अच्छी तरह जाँचा परखा और देखा कि मक्खन खाने लायक है या नहीं।

उस पैकेट पर लिखा था - पैकिंग की तिथि से 180 दिनों के भीतर खा लिया जाए। 

फिर उसने पैकिंग की तिथि देखी। वह थी - 15/01/06 

तुम उसकी यह पता लगाने में मदद करो कि उसे मक्खन खरीदना चाहिए या नहीं। 

  1. मक्खन को किस महीने में पैक किया गया था ?
  2. 15/01/06 के 180 दिन बाद को कौन-सी तिथि होगी ?
  3. क्या चंद्रन 15 मई 2006 को मक्खन खा सकता है ?

क्या तुम सोच सकते हो कि उनकी गाड़ी क्यों छूटी ?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×