English

एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया। तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए। अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो - एक कपड़ा तीन - ______ - Hindi (हिंदी)

Advertisements
Advertisements

Question

एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया।

तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए।

अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो -

एक कपड़ा 

तीन - ______

One Word/Term Answer

Solution

एक कपड़ा 

तीन - कपड़े

shaalaa.com
दोस्त की मदद
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 5: दोस्त की मदद - दोस्त की मदद [Page 30]

APPEARS IN

NCERT Hindi - Rimjhim Class 2
Chapter 5 दोस्त की मदद
दोस्त की मदद | Q 6.1 | Page 30

RELATED QUESTIONS

जब तेंदुआ आया तब कछुआ और लोमड़ी गपशप कर रहे थे। सोचो वे क्या बाते कर रहे होंगे? यह तुम अपने दोस्त के साथ मिलकर सोचो।

सोची गई गपशप पर तुम नाटक भी कर सकते हो।


कछुआ बहुत धीरे – धीरे चलता है। इसलिए जो बहुत धीरे चलता है उसके लिए हम कहते हैं - 

वह कछुए की तरह चलता है।

अब बताओ इनके लिए क्या कहेंगे -

जो तेज़ भागता हो।

वह ______ की तरह भागता है। 


कछुआ बहुत धीरे – धीरे चलता है। इसलिए जो बहुत धीरे चलता है उसके लिए हम कहते हैं - 

वह कछुए की तरह चलता है।

अब बताओ इनके लिए क्या कहेंगे -

जो बहुत अच्छा तैराक हो।

वह ______ की तरह तैरता है। 


जब तेंदुए ने कछुए को पकड़ा तब 

वह क्या सोच रहा होगा?


जब तेंदुए ने कछुए को पकड़ा तब 

उसने उस समय किसे याद किया होगा?


बताओ कछुए के खोल जैसी सख्त चीज़ें और क्या हो सकती हैं?


लोमड़ी ने तेंदुए को कछुए का खोल तोड़ने का आसान तरीका बताया था। क्या तुम नारियल का तोड़ने का तरीका सुझा सकते हो?


एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया।

तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए।

अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो -

एक रुपया

पंद्रह - ______


एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया।

तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए।

अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो -

एक पौधा

आठ - ______


एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया।

तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए।

अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो -

एक पतीला 

दो - ______


एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया।

तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए।

अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो -

एक संतरा 

दस - ______


बताओ, ऐसे कौन-कौन चलता है?

छलाँग लगाकर ______ ______ 


लोमड़ी ने तेंदुए को बताया था कि पानी में फेंकने से कछुए का खोल मुलायम हो जाएगा।

नीचे लिखी चीज़ों में से कौन-कौन सी चीज़ें पानी में फेंकने से मुलायम हो जाएँगी? सही जगह पर लिखो।

कागज़, लकड़ी, गिलास, रोटी,

बिस्किट, प्लेट, पत्ता, मोम, रूई, पापड़

मुलायम हो जाएँगी मुलायम नहीं होंगी
______ ______
______ ______

एक और कहानी

______________________________

एक मगरमच्छ था। वह लोमड़ी को खाना चाहता था। पर लोमड़ी थी बहुत चालाक। वह मगरमच्छ की पकड़ी में ही नहीं आती थी। मगरमच्छ ने एक बार कछुए से मदद माँगी। कछुए ने कहा-लोमड़ी हमेशा नदी पर पानी पीने आती है। क्यों न तुम उसे वहीं पकड़ी लो! मगरमच्छ उस दिन नदी पर लोमड़ी का इंतज़ार करता रहा। पूरी रात काट दी। फिर पता चला कि ______________________________

______________________________

______________________________

  • कहानी को अपने मन से आगे बढ़ाओ।
  • कहानी का अपने मन से कोई नाम रखो।

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×