Advertisements
Advertisements
Question
लोमड़ी ने तेंदुए को कछुए का खोल तोड़ने का आसान तरीका बताया था। क्या तुम नारियल का तोड़ने का तरीका सुझा सकते हो?
Solution
सबसे पहले नारियल में छेद करके उसके पानी को निकाल लेना चाहिए। फिर हँसुए से सके ऊपर के रेशे को निकालना चाहिए। अंत में नारियल को फ़र्श पर हल्के से पटककर तोड़ देना चाहिए।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
लोमड़ी ने कछुए को बचाने का क्या उपाय सोचा?
तेंदुए ने क्या मूर्खता की?
तेंदुए की इस मूर्खता से कछुए को क्या फ़ायदा हुआ?
जब तेंदुआ आया तब कछुआ और लोमड़ी गपशप कर रहे थे। सोचो वे क्या बाते कर रहे होंगे? यह तुम अपने दोस्त के साथ मिलकर सोचो।
सोची गई गपशप पर तुम नाटक भी कर सकते हो।
जब तेंदुए ने कछुए को पकड़ा तब
वह क्या सोच रहा होगा?
जब तेंदुए ने कछुए को पकड़ा तब
उसने उस समय किसे याद किया होगा?
बताओ कछुए के खोल जैसी सख्त चीज़ें और क्या हो सकती हैं?
एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया। तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए। |
अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो -
एक कपड़ा
तीन - ______
एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया। तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए। |
अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो -
एक पौधा
आठ - ______
एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया। तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए। |
अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो -
एक पतीला
दो - ______
एक कछुआ पानी से बाहर निकल आया। तीन कछुए पानी से बाहर निकल आए। |
अब नीचे दिए शब्द को बदलकर लिखो -
एक संतरा
दस - ______
बताओ, ऐसे कौन-कौन चलता है?
फुदक-फुदक कर ______ ______
बताओ, ऐसे कौन-कौन चलता है?
चौकड़ी भरकर ______ ______
बताओ, ऐसे कौन-कौन चलता है?
छलाँग लगाकर ______ ______
बताओ, ऐसे कौन-कौन चलता है?
रेंग-रेंग कर ______ ______
लोमड़ी ने तेंदुए को बताया था कि पानी में फेंकने से कछुए का खोल मुलायम हो जाएगा।
नीचे लिखी चीज़ों में से कौन-कौन सी चीज़ें पानी में फेंकने से मुलायम हो जाएँगी? सही जगह पर लिखो।
कागज़, लकड़ी, गिलास, रोटी, बिस्किट, प्लेट, पत्ता, मोम, रूई, पापड़ |
मुलायम हो जाएँगी | मुलायम नहीं होंगी |
______ | ______ |
______ | ______ |