Advertisements
Advertisements
Question
एक सम बहुभुज की भुजाएँ की संख्या ज्ञात कीजिए यदि इसका प्रत्येक अंतः कोण 165° का हो?
Solution
प्रत्येक अंत: कोण का माप = 165°
प्रत्येक बाह्य कोण का माप = 180° − 165° = 15°
किसी भी बहुभुज के सभी बाह्य कोणों का योग 360º होता है।
अत: बहुभुज की भुजाओं की संख्या = `360^circ/15^circ = 24^circ`
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक सम बहुभुज के प्रत्येक बाह्य कोण का माप ज्ञात कीजिए जिसकी 9 भुजाएँ हो।
किसी सम बहुभुज में कम से कम कितने अंश का अंत:कोण संभव है? क्यों ?
इन आकृतियों में दिखाए गए कोणों को देखो। क्या तुम इनमें अंतर देख पा रहे हो?
किसी षड्भुज के कोणों का योग होता है –
एक सम बहुभुज वह बहुभुज है जिसकी सभी भुजाएँ बराबर होती हैं, और सभी ______ बराबर होते हैं।
एक नवमभुज में ______ भुजाएँ होती हैं।
10 भुजाओं वाला बहुभुज ______ कहलाता है।
एक बहुभुज है।
यदि किसी बहुभुज के अंतःकोणों का योग उसके एक ही क्रम में लिए गए बहिष्कोणों के योग का दोगुना हो, तो वह एक षड्भुज होगा।
एक बहुभुज सम बहुभुज होता है, यदि उसकी सभी भुजाएँ बराबर हों।