English

गबरू हर सातवें खाने में कूद रहा था। बन्नी हर पाँचवें खाने में कूद रही थी। टर्रू हर चौथे खाने में कूद रहा था। गबरू ने 90 वाले खाने से कूदना शुरू किया। बन्नी ने 99 वाले - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

Question

गबरू हर सातवें खाने में कूद रहा था।

बन्नी हर पाँचवें खाने में कूद रही थी।

टर्रू हर चौथे खाने में कूद रहा था।

गबरू ने 90 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

बन्नी ने 99 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

टर्रू ने 106 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

टर्रू की दसवीं छलाँग ______ वाले खाने पर है। 

Fill in the Blanks

Solution

टर्रू की दसवीं छलाँग 146 वाले खाने पर है। 

shaalaa.com
संख्याओं की उछल कूद
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 2: संख्याओं की उछल कूद - ये चले कूदते फाँदते... [Page 21]

APPEARS IN

NCERT Math - Magic [Hindi] Class 3
Chapter 2 संख्याओं की उछल कूद
ये चले कूदते फाँदते... | Q 2 | Page 21

RELATED QUESTIONS

राधिका, गौरी, विक्की, इंदिरा और सुनील इमली के बीज इकट्ठा कर रहे थे।

सुनील ______ बीज और इकट्ठे करेगा तो उसके बीज विक्की के बराबर हो जाएँगे। 


खिलाड़ी

स्कोर खिलाड़ी स्कोर

ए.पी.जे.

128 एम.डी. 178
ए.एस. 100 पी.के.

105

सी.के.

99 एस.टी. 141
डी.एम. 162 टी.पी.के.

112

के.एस.पी.

152 वी.वी.एस.

127

______ ने एक शतक और आधे शतक से दो रन ज्यादा बनाए। 


200 550
250 ______
______ 650
350 ______
______ 750
______ ______
500 850

इस तरह से तुम कहा तक जा सकते हो?


गबरू हर सातवें खाने में कूद रहा था।

बन्नी हर पाँचवें खाने में कूद रही थी।

टर्रू हर चौथे खाने में कूद रहा था।

गबरू ने 90 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

बन्नी ने 99 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

टर्रू ने 106 वाले खाने से कूदना शुरू किया।

गबरू की दसवीं छलाँग ______ वाले खाने पर होगी। 


2 कदम पीछे कूदो
262, 260, 258, ______, ______, ______, ______. 


मेरी जेब में कौन-कौन से कार्ड होंगे अगर मैंने लिखा -

19 → 


मेरी जेब में कौन-कौन से कार्ड होंगे अगर मैंने लिखा -

201 → 


मेरी जेब में कौन-कौन से कार्ड होंगे अगर मैंने लिखा -

300 → 


अंदाज़ा लगाओ कि आसमान में मेरे कुल कितने दोस्त सितारे हैं !!


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×