Advertisements
Advertisements
Question
गधा किस अर्थ में रुढ़ हो गया है? और क्यों?
Solution
गधा ‘मूर्ख’ या बेवकूफ के अर्थ में रुढ़ हो गया है। किसी आदमी को जब बेवकूफ़ कहना चाहते हैं तो उसे गधा कहते हैं। ऐसा उसके सीधेपन और सब कुछ सहन करने के कारण कहा जाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
सहनशीलता के मामले में गाय और कुत्ता गधे से किस तरह भिन्न हैं?
दढ़ियल ने जब बैलों के कूल्हे में अँगुली से गोदा तो उन्होंने अपने अंतर्ज्ञान से क्या जान लिया?
डाँड़े क्या हैं? वे सामान्य जगहों से किस तरह भिन्न हैं?
आपके अनुसार वस्तुओं को खरीदने का आधार वस्तु की गुणवत्ता होनी चाहिए या उसका विज्ञापन? तर्क देकर स्पष्ट करें।
अंग्रेज़ों को मैना पर अपना क्रोध उतारने का अवसर मिल गया?
नाना साहब के प्रासाद के विषय में भेजे गए केनिंग के तार का आशय क्या था?
लेखक द्वारा कुंभनदास का उदाहरण किस संदर्भ में दिया गया है?
क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज का वातावरण पढ़ाई के लिए आदर्श था। पठित पाठ के आलोक में स्पष्ट कीजिए।
महादेवी जी के इस संस्मरण को पढ़ते हुए आपके मानस-पटल पर भी अपने बचपन की कोई स्मृति उभरकर आई होगी, उसे संस्मरण शैली में लिखिए।
आशय स्पष्ट कीजिए -
इस प्रकार कवि की मर्मभेदी दृष्टि ने इस भाषाहीन प्राणी की करुण दृष्टि के भीतर उस विशाल मानव-सत्य को देखा है, जो मनुष्य, मनुष्य के अंदर भी नहीं देख पाता।