Advertisements
Advertisements
Question
‘इंद्रधनुष की निर्मिती’ पर आधारित निम्न प्रश्नों के उत्तर लिखिए:
- इंद्रधनुष की निर्मिती की नामांकित आकृति बनाइए।
- इंद्रधनुष की निर्मिती में दो प्राकृतिक घटनाएँ लिखिए।
- पानी की सूक्ष्म बूँद किसकी तरह कार्य करती है?
Diagram
Long Answer
Solution
(a)
(b) प्रकृति की सुंदर घटना इंद्रधनुष्य का बनना, अनेक प्राकृतिक घटनाओं का एकत्रीकरण है। इंद्रधनुष्य प्रकाश के विक्षेपण, अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन इन तीनों घटनाओं का एकत्रित परिणाम है।
(c) पानी की सूक्ष्म बूँदे प्रिज्म की तरह कार्यकरती है। जब वायुमंडल की पानी की सूक्ष्म बूँदों में प्रकाश किरण प्रवेश करती है तब पानी की बूँदों द्वारा सूर्यप्रकाश का अपवर्तन और विक्षेपण होता है, उसके पश्चात् बूँद के अंदर आंतरिक परावर्तन होता है और अंत में बूँद से बाहर आते समय पुनः अपवर्तन होता है। इन सभी प्राकृतिक घटनाओं का एकत्रित परिणाम सप्तरंगी इंद्रधनुष्य के रूप में देखने को मिलता है।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?