Advertisements
Advertisements
Question
बहुविकल्पी प्रश्न
इस कविता के रचयिता कौन हैं?
Options
रामधारी सिंह दिनकर
बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
सुमित्रानंदन पंत
सूर्यकांत त्रिपाठी “निराला’
Solution
बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
बहुविकल्पी प्रश्न
कवि देशवासियों को कैसी तान सुनाना चाहता है?
कठपुतली को धागे में क्यों बाँधा जाता है?
कठपुतली को गुस्सा क्यों आता है?
बहुविकल्पी प्रश्न
कवि कैसा गीत नहीं लिख पा रहा है
कवि विप्लव गान क्यों गाना चाहता है?
कवि के अनुसार जीवन का रहस्य क्या है?
नमूना → |
छोड़ घोंसला बाहर आया. देखी डालें, देखे पात।
|
चुरुंगन घोंसला छोड़कर बाहर आया। उसने डालें और पत्ते देखे। |
उस तरु से इस तरु पर आता,
जाता हूँ धरती की ओर।
रिक्त स्थान पूरे करो।
नमूना → |
वह मोर सा नाचता है। |
मनीष के कान ______की तरह तेज़ है।
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो
कहाँ से, किसने, क्यों, क्या, किसके, किसको |
___________ डाँट रहे हैं _________कहना नहीं सुना माँ का।
बिजली के घर में तलवार चलाना कौन सीख रहा है?
"बिजली के आँगन में अम्मा........ "
इसमें जो आँगन है वह घर के बाहर के हिस्से को कहा गया है। घर के इन भागों को तुम अपनी भाषा में क्या कहते हो?
कमरा _______
रसोई _______
बैठक _______
जीना ________
बरामदा _______
छत _________
स्नानघर _______
शौचालय ______
पक्षियों को पिंजरे में बंद करने से केवल उनकी आज़ादी का हनन ही नहीं होता, अपितु पर्यावरण भी प्रभावित होता है। इस विषय पर दस पंक्तियों में अपने विचार लिखिए।
कठपुतली को अपने पाँवों पर खड़ी होने की इच्छा है, लेकिन वह क्यों नहीं खड़ी होती?
बहुविकल्पी प्रश्न
सूरज डूबते ही क्या हुआ?
किसको किस रूप में चित्रित किया गया है?
नीचे दिए उदाहरण पढ़िए-
(क) बनत बहुत बहु रीत।
(ख) जाल परे जल जात बहि।
- उपर्युक्त उदाहरणों की पहली पंक्ति में 'ब' का प्रयोग कई बार किया गया है और दूसरी में 'ज' का प्रयोग। इस प्रकार बार-बार एक ध्वनि के आने से भाषा की सुंदरता बढ़ जाती है। वाक्य रचना की इस विशेषता के अन्य उदाहरण खोजकर लिखिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
साँचा मीत किसे कहा गया है?
रहीम मनुष्य को धरती से क्या सीख देना चाहता है?
नीचे दी गई कबीर की पंक्तियों में तिनका शब्द का प्रयोग एक से अधिक बार किया गया है। इनके अलग-अलग अर्थों की जानकारी प्राप्त करें।
उठा बबूला प्रेम का, तिनका उड़ा अकास।
तिनका-तिनका हो गया, तिनका तिनके पास॥
कवि क्यों कह रहा है कि
'आज सभ्यता वहशी बन,
पेड़ों को काट रही है?'
इस पर अपने विचार लिखो।