Advertisements
Advertisements
Question
इस कविता (जीवन नहीं मरा करता है) का मुख्य आशय लिखो।
Short Answer
Solution
कविता के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया गया है कि जीवन में उतार - चढ़ाव स्वाभाविक हैं। जिस तरह रात के बाद दिन और फिर रात आती है उसी तरह मनुष्य के जीवन में सुख-दुख का क्रम चलता रहता है। जीवनपथ पर आगे बढ़ते हुए कई बार व्यक्ति को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। कई अपने पराए हो जाते हैं। कुछ हमसफर जीवनपथ पर मृत्यु को गले लगाकर अथवा अपनी राह बदलकर व्यक्ति को अकेला छोड़ जाते हैं। जिंदगी हर कदम पर व्यक्ति का इम्तहान लेती है। इस संघर्ष भरे जीवन के किसी भी पड़ाव पर असफलता मिलने अथवा भारी नुकसान होने पर भी मनुष्य को अपना संतुलन नहीं खोना चाहिए।
shaalaa.com
पद्य (7th Standard)
Is there an error in this question or solution?