Advertisements
Advertisements
Question
जब एक द्रवरागी सॉल को एक द्रवविरागी सॉल में मिलाया जाता है तो क्या होता है?
- द्रवविरागी सॉल का रक्षण होता है ।
- द्रवरागी सॉल का रक्षण होता है।
- द्रवरागी सॉल की फ़िल्म द्रवविरागी सॉल पर बनती है।
- द्रवविरागी सॉल की फ़िल्म द्रवरागी सॉल पर बनती है।
Solution
(i) द्रवविरागी सॉल का रक्षण होता है ।
(iii) द्रवरागी सॉल की फ़िल्म द्रवविरागी सॉल पर बनती है।
स्पष्टीकरण -
द्रवरागी कोलॉइडी में लियोफोबिक कोलाइड्स की रक्षा करने का एक अनूठा गुण होता है। जब एक द्रवविरागी सॉल को द्रवविरागी सॉल में जोड़ा जाता है, तो द्रवरागी कण द्रवविरागी कणों के चारों ओर एक परत बनाते हैं और इस प्रकार बाद वाले को इलेक्ट्रोलाइट्स से बचाते हैं। इस उद्देश्य के लिए उपयोग किए जाने वाले द्रवरागी कोलॉइडी को सुरक्षात्मक कोलॉइडी कहा जाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कोलॉइडी विलयनों को परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम की भौतिक अवस्थाओं के आधार पर कैसे वर्गीकृत किया जाता है?
द्रवरागी एवं द्रवविरागी सॉल क्या होते हैं? प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए। द्रवविरोधी सॉल आसानी से स्कन्दित क्यों हो जाते हैं?
निम्नलिखित परिस्थितियों में क्या प्रेक्षण होंगे?
जलयोजित फेरिक ऑक्साइड सॉल में NaCl विद्युत-अपघट्य मिलाया जाता है।
निम्न पदों (शब्दों) को समझाइए –
वैद्युत कण संचलन
“कोलॉइड एक पदार्थ नहीं पदार्थ की एक अवस्था है” इस कथन, पर टिप्पणी कीजिए।
निम्नलिखित में से कौन-सा टिन्डल प्रभाव प्रदि्शित करेगा?
जब कोलॉइडी विलयन पर विद्युत् क्षेत्र अनुप्रयुक्त किया जाता है तो क्या होता है?
गरम जल के आधिक्य में FeCl3 मिलाकर एक कोलॉइड बनाया गया। यदि इस कोलॉइड में NaCl आधिक्य में मिलाया जाए तो क्या होगा?
कुछ औषध कोलॉइडी रूप में अधिक असरदार होते हैं। क्यों?
कॉलम I में दिए गए मदों को कॉलम II में दिए गए परिक्षेपण के प्रकारों से सुमेलित कीजिए।
कॉलम I | कॉलम II |
(i) मक्खन | (a) द्रव का द्रव में परिक्षेपण |
(ii) प्यूमिस पत्थर | (b) ठोस का द्रव में परिक्षेपण |
(iii) दूध | (c) गैस का ठोस में परिक्षेपण |
(iv) पेन्ट | (d) द्रव का ठोस में परिक्षेपण |