Advertisements
Advertisements
Question
ज़िओलाइटों द्वारा उत्प्रेरण के कुछ लक्षणों का वर्णन कीजिए।
Solution
ज़िओलाइटों द्वारा उत्प्रेरण के लक्षण (Features of Catalysis by Zeolites) –
- जिओलाइट जलयोजित ऐलुमिनो-सिलिकेट होते हैं जिनकी त्रिविमीय नेटवर्क संरचना होती है तथा इनके सरन्ध्रों में जल के अणु निहित होते हैं।
- जिओलाइटों को उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त करने के लिए, इन्हें गर्म किया जाता है जिससे सरन्ध्रों में उपस्थित जलयोजन को जल निकल जाता है तथा सरन्ध्र रिक्त हो जाते हैं।
- सरन्ध्रों का आकार 260 से 740 pm के मध्य होता है, अतः केवल वे अणु ही इन सरन्ध्रों में अधिशोषित हो पाते हैं जिनका आकार सरन्ध्रों में प्रवेश करने हेतु पर्याप्त रूप से कम होता है। इसलिए ये आण्विक जाल (molecular sieves) या आकृति वरणात्मक उत्प्रेरक (shape selective catalyst) की भाँति कार्य करते हैं।
- जिओलाइट पेट्रोरसायन उद्योग में हाइड्रोकार्बनों के भंजन एवं समावयवन में उत्प्रेरक के रूप में व्यापक रूप से प्रयुक्त किए जा रहे हैं। ZSM-5 पेट्रोलियम उद्योग में प्रयुक्त होने वाला एक महत्त्वपूर्ण जिओलाइट उत्प्रेरक है। यह ऐल्कोहॉल का निर्जलीकरण करके हाइड्रोकार्बनों का मिश्रण बनता है और उन्हें सीधे ही गैसोलीन (पेट्रोल) में परिवर्तित कर देता है।
\[\ce{{x}CH3OH ->[ZSM-5][{उत्प्रेरक}] \underset{{गैसोलीन}}{(CH2)_{{x}}} + {x}H2O}\]
जहाँ x, 5 से 10 के मध्य परिवर्तित होता है। ZSM-5 का विस्तारित नाम Zeolite Sieve of Molecular Porosity-5 है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एस्टर का जलअपघटन प्रारंभ में धीमा एवं कुछ समय पश्चात् तीव्र क्यों हो जाता है?
उत्प्रेरण के प्रक्रम में विशोषण की क्या भूमिका है?
विषमांगी उत्प्रेरण में अधिशोषण की क्या भूमिका है?
एन्जाइम क्या होते हैं? एन्जाइम उत्प्रेरण की क्रिया विधि को संक्षेप में लिखिए।
उत्प्रेरक की सक्रियता एवं वरणक्षमता का क्या अर्थ है?
आकृति वरणात्मक उत्प्रेरण क्या है?
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्रम प्रावस्थाओं के अंतरापृष्ठ पर घटित नहीं होता है।
जब गोल्ड सॉल में जिलेटिन मिलाया जाता है तो क्या होता है?
विषमांगी उत्प्रेरक में विसरण की क्या भूमिका होती है?
ठोस उत्प्रेरक गैसीय अणुओं के मध्य संयुक्त होने की दर को किस प्रकार बढ़ाता है?