Advertisements
Advertisements
Question
जलविद्युत निर्मिती केन्द्र पर्यारण स्नेही हैं या नहींं? इस विषय में आपके विचार स्पष्ट कीजिए।
Answer in Brief
Solution
- जलविद्युत निर्मिती से कुछ लाभ प्राप्त होते हैं। परंतु जलविद्युत निर्मिती से कुछ समस्याएँ भी उत्पन्न होती हैं।
- जलविद्युत केन्द्र में किसी भी प्रकार के ईंधन का ज्वलन नहीं होता है। अत: ईंधन के ज्वलन से होने वाला प्रदूषण भी उत्पन्न नहीं होता है।
- विद्युत का निर्माण अबाधित गति से होता रहता है क्योंकि बाँध का पानी समाप्त होनेपर पुनः वर्षा होने से बाँध पानी से भर जाता है।
- इसलिए उपर्युक्त कारणों से जलविद्युत निर्मिती पर्यावरण स्नेही है।
- परंतु बाँध बनाते समय, बाँध में पानी संचित करने पर अनेक गाँव, पानी में डुब जाते हैं। इस कारण बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित हो जाते हैं। विस्थापित लोगों के पुनर्वसन का प्रश्न उत्पन्न हो जाता है।
- उपजाऊ खेत, जंगल बाँध के पानी में डुब सकते हैं। इस कारण जंगल की जैवविविधता संकटग्रस्त हो सकती है।
- बहते हुए पानी का प्रवाह रोका जाता है। इस कारण पानी की जलीय परिसंस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
- ऐसा कहा जाता है कि बाँध के पानी के दबाव से जलविद्युत केन्द्र से जुड़े हुए क्षेत्र में भुकंप आने की संभावना बढ़ जाती है।
shaalaa.com
जलविद्युत ऊर्जा (Hydroelectric Energy)
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नीचे दिए गए विद्युत निर्मिती केंन्द्रों में क्रमशः होनेवाले ऊर्जा के रूपांतरण को स्पष्ट कीजिए।
जल विद्युत निर्मिती केन्द्र
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
जल-विद्युत ऊर्जा, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा इन्हें नूतनीकरणक्षम ऊर्जा कह सकते हैं।
कोयना जलविद्युत निर्मिती केंद्र की विद्युत निर्माण क्षमता कितनी है?
आकृति का निरीक्षण करके निम्न प्रश्नों के उत्तर लिखिए:
- बिंदु B के संदर्भ में बाँध में कितने पानी की स्थितिज ऊर्जा का रूपांतरण विद्युत ऊर्जा में होगा?
- टर्बाइन तक पानी ले जाने वाला मार्ग बिंदु A स्थान से शुरू हुआ तो विद्युत निर्मिती पर क्या प्रभाव होगा?
- टर्बाइन तक पानी ले जाने वाला मार्ग बिंदु C स्थान से शुरू हुआ तो विद्युत निर्मिती पर क्या प्रभाव होगा?