Advertisements
Advertisements
Question
कार्बन तथा उसके यौगिकों का इंधन के रूप में क्यों उपयोग किया जाता है?
Short Note
Solution
ईंधन का वर्गीकरण, उनके भौगोलिक स्थिति के अनुसार निम्न प्रकार किए गए जाते हैं:
- ठोस ईंधन: सेल्यूलोज (C6H10O5)n, कोयला-कार्बन, कोक-कार्बन।
- द्रवरूप ईंधन: मिट्टी का तेल-कार्बन, इथेनॉल-कार्बन, पेट्रोल, डीजल- कार्बन।
- गैसीय ईंधन: मिथेन-कार्बन, लिक्विड पेट्रोलियम गैस (L.P.G.)-ब्युटेन, आइसोब्युटेन, नैचुरल (प्राकृतिक) गैस-मीथेन, इथेन, प्रोपेन, वॉटर गैस-कार्बन मोनॉक्साइड तथा हाइड्रोजन, प्रोड्यूसर गैस-कार्बन मोनॉक्साइड।
उपर्युक्त सभी ज्वलनशील घटक कार्बन तथा उसके यौगिक है इसलिए इनका उपयोग ईंधन के रूप में होता है।
shaalaa.com
कार्बन : एक बहुमुखी तत्त्व
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
वर्णन कीजिए, मृत वनस्पति से कोयला किस प्रकार बनता है? यह प्रक्रम क्या कहलाता है?
___________ तथा ___________ जीवाश्म ईंधन हैं।
कोलतार विभिन्न पदार्थों का मिश्रण है।
(एकल, सभी द्विबंध, आयनिक, कार्बन, लेनदेन, हाइड्रोजन, बहुबंध, साझेदारी, कार्बनिक, सहसंयोजी)
कार्बन का परमाणु अन्य परमाणुओं के साथ ______ बंध निर्माण करता है। इस बंध में दो परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन की ______ होती है।
कार्बन यौगिकों के कौन-कौन-से रूप में पाया जाता है?