Advertisements
Advertisements
Question
कार्बन यौगिकों के कौन-कौन-से रूप में पाया जाता है?
Short Note
Solution
संयुक्त अवस्था में कार्बन निम्नलिखित योगिकों के स्वरूप में पाया जाता है:
- हवा में कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बोनेट के स्वरूप में उदा., कैल्शियम कार्बोनेट, मार्बल, कैलामाइन (ZnCO3)
- जीवाश्म ईंधन उदा., पत्थर कोयला, पेट्रोलियम, बायोगैस, प्राकृतिक गैस।
- कार्बनिक पोषक द्रव्य उदा., पिष्टमय पदार्थ, प्रोटीन वसा।
- प्राकृतिक धागे, सूती कपड़े, ऊन इत्यादि। रेशम, नाइलॉन, टेरिलिन।
shaalaa.com
कार्बन : एक बहुमुखी तत्त्व
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
वर्णन कीजिए, मृत वनस्पति से कोयला किस प्रकार बनता है? यह प्रक्रम क्या कहलाता है?
___________ तथा ___________ जीवाश्म ईंधन हैं।
कोलतार विभिन्न पदार्थों का मिश्रण है।
(एकल, सभी द्विबंध, आयनिक, कार्बन, लेनदेन, हाइड्रोजन, बहुबंध, साझेदारी, कार्बनिक, सहसंयोजी)
कार्बन का परमाणु अन्य परमाणुओं के साथ ______ बंध निर्माण करता है। इस बंध में दो परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन की ______ होती है।
कार्बन तथा उसके यौगिकों का इंधन के रूप में क्यों उपयोग किया जाता है?