Advertisements
Advertisements
Question
कबीर ने ज्ञान के आगमन की तुलना सामान्य हवा से न कर आँधी से क्यों की?
Solution
कबीर ने ज्ञान के आगमन की तुलना सामान्य हवा से न कर आँधी से की है क्योंकि सामान्य हवा में स्थिति परिवर्तन की क्षमता नहीं होती है। परन्तु हवा तीव्र गति से आँधी के रुप में जब चलती है तो स्थिति बदल जाती है। आँधी में वो क्षमता होती है कि वो सब कुछ उड़ा सके। ज्ञान में भी प्रबल शाक्ति होती है जिससे वह मनुष्य के अंदर व्याप्त अज्ञानता के अंधकार को दूर कर देती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कवयित्री ने अपने व्यर्थ हो रहे प्रयासों की तुलना किससे की है और क्यों?
कवि किस गिरि का पत्थर बनना चाहते हैं और क्यों?
'कालिंदी कूल कदंब की डारन' में कौन-सा अलंकार है?
आपके विचार से बच्चों को काम पर क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए? उन्हें क्या करने के मौके मिलने चाहिए?
मनुष्य ईश्वर को कहाँ-कहाँ ढूँढ़ता फिरता है?
भाव स्पष्ट कीजिए -
हँसमुख हरियाली हिम-आतप
सुख से अलसाए-से सोए
कवि ने हरी थैली किसे कहा है और क्यों?
सरसों को 'सयानी' कहकर कवि क्या कहना चाहता होगा?
कविता में जिन रीति-रिवाजों का मार्मिक चित्रण हुआ है, उनका वर्णन कीजिए।
कविता में मेघ रूपी मेहमान के आने पर कौन क्या कर रहे हैं?