Advertisements
Advertisements
Question
कौआ पहले कहाँ बना था?
Options
आम के पेड़ पर
खिड़की पर
छत पर
दरवाजे पर
Solution
खिड़की पर
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नहाकर लौटने पर दादी माँ लेखक के लिए क्या लेकर आई थी?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
चुन्नू-मुन्नू ने कितने में खिलौने खरीदे थे?
आप मिठाईवाले को किस दृष्टिकोण से देखते हैं?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
पेट में पाए जाने वाले कीड़े किस बीमारी का कारण बनते हैं?
बिंबाणु (प्लेटलैट) कहाँ तैरते रहते हैं?
टाँके कब लगाए जाते हैं? क्यों?
रिक्त स्थान भरो-
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
चीनी जैसा ________
हेडमास्टर साहब ने बच्चों को सरकस में जाने से क्यों मना किया होगा?
बलदेव सरकस में जाकर निराश क्यों हो गया?
तुमने अब तक पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त कौन-कौन सी पुस्तकें पढ़ी हैं? उनमें से कुछ के नाम लिखो।
कागज़ पर किसी नन्हें हाथ की छाप थी।
इन वाक्य को पढ़ो और इसे प्रश्नवाचक वाक्य में बदलो।
ज्ञान असीमित है।
क्या वजह थी कि सभी पात्र मिलकर भी लड़की को उसके घर नहीं पहुँचा पा रहे थे?
किस घटना को याद कर पेड़ थर-थर काँपने लगता है?
इस कहानी में रोहिणी चिक के पीछे से बात करती है। क्या आज भी औरतें चिक के पीछे से बात करती हैं? यदि करती हैं तो क्यों? आपकी राय में क्या यह सही है?
पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं? इनसे कैसे बचा जा सकता है?
बहुविकल्पी प्रश्न
चिड़िया की गरदन का रंग कैसा था?
नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित मुहावरे किन भावों को प्रकट करते हैं? इन भावों से जुड़े दो-दो मुहावरे बताइए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
- माँ ने दाँतों तले उँगली दबाई ।
- सारी कक्षा साँस रोके हुए उसी तरफ़ देख रही है।
स्थानीय व्यंजनों के प्रसार को प्रश्रय कैसे मिली?
जालीघर में रहनेवाले सभी जीव एक-दूसरे के मित्र बन गए थे, पर कुब्जा के साथ ऐसा संभव क्यों नहीं हो पाया?