Advertisements
Advertisements
Question
किसी रूक्ष आनत तल पर रखा हुआ 1 kg द्रव्यमान का गुटका किसी 100 N m-1 स्प्रिंग नियतांक वाले स्प्रिंग से दिए गए चित्र के अनुसार जुड़ा है। गुटके को स्प्रिंग की बिना खिंची स्थिति में, विरामावस्था से छोड़ा जाता है। गुटका विरामावस्था में आने से पहले आनत तल पर 10 cm नीचे खिसक जाता है। गुटके और आनत तल के मध्य घर्षण गुणांक ज्ञात कीजिए। मान लीजिए कि स्प्रिंग का द्रव्यमान उपेक्षणीय है और घिरनी घर्षणरहित है।
Solution
यहाँ दिये गये गुटके पर कार्य करने वाले विभिन्न बल नीचे दिए गए चित्र में प्रदर्शित किये गये हैं।
नत समतल के लंबवत् पिण्ड की साम्यावस्था के लिए तल की गुटके पर अभिलंब प्रतिक्रिया
R = Mg cos 37°
∴ गुटके तथा तल के बीच घर्षण बल
`"ƒ" = "μ" . "R"`
= μ mg cos 37°
यदि गुटके के तल पर नीचे की ओर विस्थापन x हो तो स्प्रिंग का क्षैतिज तल पर खिंचाव (लंबाई में वृद्धि) भी x होगी।
जहाँ x = 10 सेमी = 0.10 मी
माना ऊर्ध्वाधर विस्थापन h है जहाँ h = x sin 37°
इस प्रकार ऊर्जा संरक्षण नियम के आधार पर,
गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा में कमी = स्प्रिंग की प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा में वृद्धि + घर्षण के विरुद्ध कृत कार्य
∴ `"Mgh" = 1/2 "kx"^2 + "ƒx"`
या `"Mg" "sin" 37^circ = 1/2 "kx"^2 + "µMg" "cos" 37^circ "x"`
अथवा `"Mg" "sin" 37^circ = 1/2 "kx" + "µMg" "cos" 37^circ`
ज्ञात मान रखने पर,
`1.0 xx 10 xx (3/5)`
= `1/2 xx 100 xx 0.1 + "µ" xx 1.0 xx 10 xx (4/5) `
सरल करने पर μ = 0.125
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
किसी वस्तु द्वारा घर्षण के विरुद्ध किए गए कार्यका परिणाम हमेशा इसकी ______ ऊर्जा में क्षय होता है।
किसी अंतरिक्ष किरण प्रयोग में एक इलेक्ट्रॉन और एक प्रोटॉन का संसूचन होता है जिसमें पहले कण की गतिज ऊर्जा 10 keV है और दूसरे कण की गतिज ऊर्जा 100 keV है। इनमें कौन-सा तीव्रगामी है, इलेक्ट्रॉन या प्रोटॉन? इनकी चालों को अनुपात ज्ञात कीजिए। (इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान = 9.11 × 10-31 kg, प्रोटॉन का द्रव्यमान = 1.67 × 10-27 kg, 1 eV = 1.60 × 10-19 J)
किसी लोलक के गोलक को क्षैतिज अवस्था से छोड़ा गया है। यदि लोलक की लंबाई1.5 m है तो निम्नतम बिंदू पर आने पर गोलक की चाल क्या होगी? यह दिया गया है कि इसकी प्रारंभिक ऊर्जा का 5% अंश वायु प्रतिरोध के विरुद्ध क्षय हो जाता है।
300 kg द्रव्यमान की कोई ट्रॉली, 25 kg रेत का बोरा लिए हुए किसी घर्षणरहित पथ पर 27 km h-1 की एकसमान चाल से गतिमान है। कुछ समय पश्चात बोरे में किसी छिद्र से रेत 0.05 kg s-1 की दर से निकलकर ट्रॉली के फर्श पर रिसने लगती है। रेत का बोरा खाली होने के पश्चात् ट्रॉली की चाल क्या होगी?