Advertisements
Advertisements
Question
किसी वस्तु पर CGST की दर 9% हो, तो SGST की दर कितनी होगी?
Solution
सीजीएसटी (CGST) की दर = 9%
CGST तथा SGST ये दोनों कर समान होते हैं।
∴ एसजीएसटी (SGST) की दर = 9%
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
‘पावन मेडिकल्स’ दवाइयों की आपूर्ति करते हैं। उनकी दुकान की कुछ दवाइयों पर GST की दर 12% है, तो CGST तथा SGST की दर कितनी होगी?
किसी वस्तु पर CGST की दर 9% हो तो SGST की दर कितनी होगी? वैसेही GST की दर कितनी होगी?
‘मेसर्स रियल पेंट’ ने प्रत्येक को ₹ 2800 करपात्र मूल्य के लस्टर पेंट के 2 डिब्बे बेचें। GST की दर 28% हो तो कर-बीजक मेंं CGST तथा SGST कितने रूपयों होगा ज्ञात कीजिए।
किसी रिस्ट वॉच बेल्ट का करपात्र मूल्य 586 रूपये हैं। GST की दर 18% हो तो बेल्ट ग्राहक को कितने रूपयों मेंं प्राप्त होगा?
हमारे देश में __________ दिनांक से वस्तु एवं सेवा कर यह कर पद्धति अस्तित्त्व में आई।
एक व्यापारी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष के लिए वस्तु सेवा कर सहित 84,000 रूपये मूल्य के वॉकीटॉकी संच (Set) की आपूर्ति की। वस्तु सेवा कर की दर 12% हो तो उसके द्वारा निर्धारित कर में राज्य तथा केंद्र का हिस्सा ज्ञात कीजिए। वॉकीटॉकी संच का करपात्र मूल्य ज्ञात कीजिए।
कुरिअर सेवा देने वाले किसी एजेंट ने एक पार्सल नाशिक से नागपूर भेजने के लिए ग्राहक से कुल 590 रूपये लिए, जिसमें 500 रूपये कर पात्र मूल्य पर केंद्र का कर 45 रूपये तथा राज्य का कर 45 रूपये हो, तो इस व्यवहार में लगाया गया वस्तु-सेवा कर की दर ज्ञात कीजिये।