Advertisements
Advertisements
Question
किसमें अधिक विद्युत ऊर्जा उपभुक्त होती है: 250 W का टी. वी. सेट जो एक घंटे तक चलाया जाता है अथवा 1200 W का विद्युत हीटर जो 10 मिनट के लिए चलाया जाता है?
Solution
किसी विद्युत उपकरण द्वारा उपयोग की गई ऊर्जा निम्नलिखित अभिव्यक्ति से दी जाती है: H = Pt
टी. वी. सेट के लिए शक्ति, P = 250 W
समय, t = 1 घंटा = 3600 सेकंड
H = P × t
= 250 × 3600
= 900000
उपयुक्त ऊर्जा, H = 900000 J
विद्युत हीटर के लिए शक्ति, P = 1200 W
समय, t = 10 मिनट = 600 sec
H = P × t
= 1200 × 600
= 720000
उपयुक्त ऊर्जा, H = 720000 J
इसलिए, 250 W के टीवी सेट द्वारा 1 घंटे में उपयोग की गई ऊर्जा 1200 W के टोस्टर द्वारा 10 मिनट में उपयोग की गई ऊर्जा से अधिक है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
विद्युत धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है?
कोई विद्युत मोटर 220 V के विद्युत स्रोत से 5.0 A विद्युत धारा लेता है। मोटर की शक्ति निर्धारित कीजिए तथा 2 घंटे में मोटर द्वारा उपभुक्त ऊर्जा परिकलित कीजिए।
निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता?
किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220 V; 100 W है। जब इसे 110 V पर प्रचालित करते हैं, तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है?
विद्युत शक्ति के मात्रक को इस प्रकार भी व्यक्त किया जा सकता है : ______
विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है? इसे जूल में निरूपित कीजिए।