Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता?
Options
I2R
IR2
VI
`"V"^2/"R"`
Solution
IR2
स्पष्टीकरण:
विद्युत शक्ति अभिव्यक्ति P = VI ....(i) द्वारा दी गई है।
ओम के नियम के अनुसार,
V = IR
(i) में V का मान प्रतिस्थापित करने पर, हमें प्राप्त होता है,
P = (IR) × I
P = I2R
ओम के नियम के समान,
I = `"V"/"R"`
(i) में I का मान रखने पर, हमें प्राप्त होता है
P = `"V" xx "V"/"R" = "V"^2/"R"`
इससे यह स्पष्ट है कि समीकरण IR2 किसी विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
विद्युत धारा द्वारा प्रदत्त ऊर्जा की दर का निर्धारण कैसे किया जाता है?
कोई विद्युत मोटर 220 V के विद्युत स्रोत से 5.0 A विद्युत धारा लेता है। मोटर की शक्ति निर्धारित कीजिए तथा 2 घंटे में मोटर द्वारा उपभुक्त ऊर्जा परिकलित कीजिए।
किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220 V; 100 W है। जब इसे 110 V पर प्रचालित करते हैं, तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति कितनी होती है?
किसमें अधिक विद्युत ऊर्जा उपभुक्त होती है: 250 W का टी. वी. सेट जो एक घंटे तक चलाया जाता है अथवा 1200 W का विद्युत हीटर जो 10 मिनट के लिए चलाया जाता है?
विद्युत शक्ति के मात्रक को इस प्रकार भी व्यक्त किया जा सकता है : ______
विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है? इसे जूल में निरूपित कीजिए।