Advertisements
Advertisements
Question
कॉपर सल्फ़ेट और सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयनों का अलग-अलग विद्युत् अपघटनी सेलों में एक एम्पियर प्रवाह द्वारा 10 मिनट तक विद्युत् अपघटन किया गया। कैथोडों पर निक्षेपित कॉपर और सिल्वर का द्रव्यमान समान होगा कि अलग-अलग? अपने उत्तर को स्पष्ट कीजिए।
Solution
W = `"itE"/96500 = (1 xx 10 xx 60 xx 31.75)/96500`
चांदी का द्रव्यमान भिन्न होगा क्योंकि Ag का समतुल्य द्रव्यमान भिन्न है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
क्या आप एक जिंक के पात्र में कॉपर सल्फेट का विलयन रख सकते हैं?
एक विद्युत् रासायनिक सेल, विद्युत् अपघटनी सेल के समान व्यवहार कर सकता है जब _____।
नीचे दिए गए आँकड़ों का उपयोग करते हुए अपचयित अवस्था में सर्वाधिक स्थायी आयन को ज्ञात कीजिए।
`"E"_("Cr"_2"O"_7^(2-)//"Cr"^(3+))^⊖`= 1.33 V `"E"_("Cl"_2//"Cl"^-)^⊖` = 1.36 V
`"E"_("MnO"_4^-//"Mn"^(2+))^⊖` = 1.51 V `"E"_("Cr"^(3+)//"Cr")^⊖` = - 0.74 V
कुछ अर्धसेल अभिक्रियाओं के `"E"_"Cell"^⊖` मान निम्नलिखित हैं। इनके आधार पर सही उत्तर चिह्नित कीजिए।
(a) \[\ce{H+ (aq) + e^- -> 1/2 H2(g); E_{cell}^⊖ = 0.00V}\]
(b) \[\ce{2H2O (l) -> O2(g) + 4H^+ (aq) + 4e^-; E_{cell}^⊖ = 1.23 V}\]
(c) \[\ce{2SO_4^{2-} (aq) -> S2O_8^(2-) (aq) + 2e^- ; E_{cell}^⊖ = 1.96 V}\]
(i) सल्फ्यूरिक अम्ल के तनु विलयन में हाइड्रोजन कैथोड पर अपचित होगी।
(ii) सल्फ्यूरिक अम्ल के सांद्र विलयन में ऐनोड पर जल ऑक्सीकृत होगा।
(iii) सल्फ्यूरिक अम्ल के तनु विलयन में ऐनोड पर जल ऑक्सीकृत होगा।
(iv) सल्फूरिक अम्ल के तनु विलयन में ऐनोड पर टेट्राथायोनेट आयन `"SO"_4^(2-)` आयन में ऑक्सीकृत होगा।
क्या किसी इलेक्टोड का परिशद्ध इलेक्टोड विभव मापा जा सकता है?
निम्नलिखित चित्र पर विचार कीजिए जिसमें एक विद्युत् रासायनिक सेल को एक विद्युत् अपघटनी सेल के साथ युगिमत किया गया है? विद्युत् अपघटनी सेल में इलेक्टोड 'A' तथा 'B' की ध्रुवणता क्या होगी?
शुष्क सेल के विपरीत मर्करी सेल का सेल विभव अपनी सम्पूर्ण उपयोगी आयु में स्थिर क्यों रहता है?
नीचे दिए गए सेल पर विचार कीजिए-
Cu | Cu2+ | | Cl- | Cl2, Pt
ऐनोड व कैथोड पर होने वाली रासायनिक अभिक्रियाएँ लिखिए।
कॉलम I तथा कॉलम II के मदों को सुमेलित कीजिए।
कॉलम I | कॉलम II |
(i) ∧m | (a) S cm-1 |
(ii) Ecell | (b) m-1 |
(iii) κ | (c) S cm2 mol-1 |
(iv) G∗ | (d) V |
अभिकथन - मर्करी सेल स्थिर विभव नहीं देता।
तर्क - सेल अभिक्रिया में कोई आयन सम्मिलित नहीं होता।