Advertisements
Advertisements
Question
कोशिका को जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं?
Solution
- सभी जीवित जीव कोशिकाओं से बने होते हैं। इस प्रकार, कोशिका जीवन की संरचनात्मक इकाई है।
- प्रत्येक कोशिका अपनी झिल्ली और कोशिकाद्रव्यी अंगों के विशिष्ट तरीके से संगठन के कारण अलग संरचना और कार्य प्राप्त करती है।
- ऐसा संगठन कोशिकाओं को श्वसन, पोषण प्राप्त करने, अपशिष्ट पदार्थों को साफ करने, नए प्रोटीन बनाने आदि जैसे बुनियादी कार्यों को करने में सक्षम बनाता है। इसलिए, कोशिका जीवित जीवों की बुनियादी कार्यात्मक इकाई है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
मानव तंत्रिका कोशिका का रेखाचित्र बनाइए। तंत्रिका कोशिकाओं द्वारा क्या कार्य किया जाता है ?
कोशिका की खोज किसने और और कैसे की?
CO2 तथा पानी जैसे पदार्थ कोशिका से कैसे अंदर तथा बाहर जाते हैं? इस पर चर्चा करें।
प्लैज्मा झिल्ली को वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली क्यों कहते हैं?
परासरण क्या है?
निम्नलिखित परासरण प्रयोग करें:
छिले हुए आधे-आधे आलू के चार टुकड़े लो, इन चारों को खोखला करें जिससे कि आलू के कप बन जाएँ। इनमें से एक कप को उबले आलू में बनाना है। आलू के प्रत्येक कप को जल वाले बर्तन में रखो। अब
- कप ‘A’ को खाली रखो,
- कप ‘B’ में एक चम्मच चीनी डालो,
- कप ‘C’ में एक चम्मच नमक डालो तथा
- उबले आलू से बनाए गए कप ‘D’ में एक चम्मच चीनी डालो।
आलू के इन चारों कपों को दो घंटे तक रखने के पश्चात् उनका अवलोकन करो तथा निम्न प्रश्नों के उत्तर दो:
- 'B’ तथा ‘C’ के खाली भाग में जल क्यों एकत्र हो गया? इसका वर्णन करो।
- ‘A’ आलू इस प्रयोग के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
- ‘A’ तथा ‘D’ आलू के खाली भाग में जल एकत्र क्यों नहीं हुआ? इसका वर्णन करो।
निम्नलिखित में किसे क्रिस्टल रूप में बनाया जा सकता है?
कोशिका फूल जाएगी, यदि ______
गुणसूत्र बने होते हैं - ______
गलत वाक्य को ढूँढ़िए -