English

निम्नलिखित परासरण प्रयोग करें: छिले हुए आधे-आधे आलू के चार टुकड़े लो, इन चारों को खोखला करें जिससे कि आलू के कप बन जाएँ। इनमें से एक कप को उबले आलू में बनाना है। आलू के प्रत्येक कप को - Science (विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

निम्नलिखित परासरण प्रयोग करें:

छिले हुए आधे-आधे आलू के चार टुकड़े लो, इन चारों को खोखला करें जिससे कि आलू के कप बन जाएँ। इनमें से एक कप को उबले आलू में बनाना है। आलू के प्रत्येक कप को जल वाले बर्तन में रखो। अब 

  1. कप ‘A’ को खाली रखो,
  2. कप ‘B’ में एक चम्मच चीनी डालो,
  3. कप ‘C’ में एक चम्मच नमक डालो तथा
  4. उबले आलू से बनाए गए कप ‘D’ में एक चम्मच चीनी डालो।

आलू के इन चारों कपों को दो घंटे तक रखने के पश्चात् उनका अवलोकन करो तथा निम्न प्रश्नों के उत्तर दो:

  1. 'B’ तथा ‘C’ के खाली भाग में जल क्यों एकत्र हो गया? इसका वर्णन करो।
  2. ‘A’ आलू इस प्रयोग के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
  3. ‘A’ तथा ‘D’ आलू के खाली भाग में जल एकत्र क्यों नहीं हुआ? इसका वर्णन करो।
Answer in Brief

Solution

  1. परासरण के कारण और कप में जल एकत्रित हो जाता है। क्योंकि कच्चे आलू से बने दोनों कप वर्णात्मक पारगम्य झिल्ली का कार्य करते हैं और जल परासरण विधि से खोखले आलुओं के भीतर चला जाता है। यह एक अल्पपरासरण दबी विलयन तथा आलू के कपों के अंदर जाने वाले जल की मात्रा उससे बाहर आने वाले जल की मात्रा से अधिक होगी। परंतु ज: कुछ समय बाद इसमें चीनी और नमक डाला जाता है तो पुनः जल आलू के कप के भीतर चला जाता है। ऐसा बहि: परासरण (Exosmosis) के कारण होता है।
  2. आलू के कप 'A' को आलू के कप B, C और D में निर्मित स्थितियों के साथ तुलना प्रदान करने के लिए प्रयोग में 'नियंत्रण' के रूप में आवश्यक है। यह इंगित करता है कि अकेले आलू की गुहा पानी की किसी भी गति को प्रेरित नहीं करती है।
  3. A के खोखले हिस्सों में पानी इकट्ठा नहीं होता है। इसे इस प्रकार समझाया जा सकता है। परासरण होने के लिए, अर्ध-पारगम्य झिल्ली (इस मामले में आलू की पट्टी) के दोनों ओर दो विलयनों के बीच सांद्रता प्रवणता विकसित होना आवश्यक है। यहाँ पानी केवल एक तरफ मौजूद है, यानी आलू के कप का उत्तल भाग जबकि कप का अवतल भाग खाली है। पानी अवतल भाग में केवल एंडोस्मोसिस के कारण भरेगा जो तब हो सकता है जब पानी की तुलना में अधिक सांद्रता वाला कोई घोल इसमें मौजूद हो। इसलिए, A का खोखला हिस्सा खाली रह गया। कप D में कोशिकाएँ उबलने के कारण मृत हो जाती हैं, इसलिए झिल्ली की अर्धपारगम्यता खो जाती है, इसलिए इसमें परासरण नहीं होगा।
shaalaa.com
कोशिका: जीवन की मौलिक इकाई
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 5: जीवन की मौलिक इकाई - अभ्यास [Page 75]

APPEARS IN

NCERT Science [Hindi] Class 9
Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई
अभ्यास | Q 9. | Page 75

RELATED QUESTIONS

मानव तंत्रिका कोशिका का रेखाचित्र बनाइए। तंत्रिका कोशिकाओं द्वारा क्या कार्य किया जाता है ?


नीचे दिए गए सुराग की मदद से क्रॉसवर्ड को पूरा करें-

बाई से दाईं ओर

4. यह कोशिका द्रव्य से एक झिल्ली द्वारा अलग होता है।

3. कोशिका द्रव्य के बीच रिक्त स्थान

1. सजीवों की मूलभूत संरचनात्मक इकाई

ऊपर से नीचे की ओर

2. यह प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक है।

1. कोशिका झिल्ली और केन्द्रिका झिल्ली के बीच का पदार्थ।

 


कोशिका की खोज किसने और और कैसे की? 


कोशिका को जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं?


परासरण क्या है?


निम्नलिखित में किसे क्रिस्टल रूप में बनाया जा सकता है?


कोशिका फूल जाएगी, यदि ______ 


गुणसूत्र बने होते हैं - ______ 


गलत वाक्य को ढूँढ़िए -


'A' और 'B' में मिलान कीजिए।

  (A)   (B)
(a) चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका (i) अमीबा 
(b) लाइसोसोम (ii) केंद्रक
(c) केंद्रकाभ (iii) जीवाणु 
(d) खाद्य रसधानी (iv) निराविषीकरण
(e) क्रोमैटिन सामग्री और केंद्रिक (v) स्वघाती थैली (सुसाइड बैग)

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×