Advertisements
Advertisements
Question
कुल ______ पोषकों की बड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है और इन्हें ______ कहते हैं।
Solution
कुल 6 पोषकों की बड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है और इन्हें बृहत पोषक कहते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
फसल सुधार के लिए ऐच्छिक सस्य विज्ञान गुण क्या हैं?
बरसीम ______ की एक मुख्य फसल है।
______ विटामिनों से भरपूर होती हैं।
फसल उत्पादन में जैव पदार्थ क्यों महत्वपूर्ण हैं?
खेती जो उर्वरक, शाकनाशी तथा पीड़कनाशी जैसे रसायनों की अनुपस्थिति में होती है उसे कहते है ______।
सोयाबीन और मक्का को एकांतर पंक्ति में एक ही खेत में उगाने को कहते हैं ______।
निम्नलिखित के समूह बनाइए तथा उन्हें ऊर्जा देने वाली प्रोटीन देने वाली तेल देने वाली तथा चारा देने वाली फसलों में वगीकृत कीजिए -
गेहूँ, चावल, बरसीम, मक्का, चना, जई, अरहर, सूडान घास, मसूर, सोयाबीन, मूँगफली, अरंडी तथा सरसों।
संकरण तथा दीप्तिकाल की परिभाषा लिखिए।
धान, मक्का, मूँग तथा उड़द ______ फसलें हैं।
कुल ______ पोषकों की अल्प मात्रा में आवश्यकता होती है और इन्हें ______ कहते हैं।