Advertisements
Advertisements
Question
क्या विद्युत् - आक्षेपी चिकित्सा मानसिक विकारो के उपचार के लिए प्रयुक्त की जानी चाहिए?
Solution
विद्युत् - आक्षेपी चिकित्सा जैव आयुविर्ज्ञान चिकित्सा का एक दूसरा प्रकार है। इलेक्ट्रोड द्वारा बिजली के हल्के आघात रोगी के मस्तिष्क में दिए जाते है जिससे आक्षेप उतपन्न हो सके। जब रोगी के सुधार के लिए बिजली के आघात आवश्यक समझे जाते है तो यह केवल मनोरोगविज्ञानि के द्वारा ही दिए जाते है।
विद्युत् - आक्षेपी चिकित्सा एक नेमि उपचार नहीं है और यह तभी दिया जाता है जब दवाए रोगी के लक्षणो को नियंत्रित करने में प्रभाव नहीं होती। मुझे ऐसा लगता है की जब तक दवाओं से रोग को ठीक किया जा सकता है तब तक यह प्रयोग में नहीं लाना चाहिए। लेकिन जब रोग की दशा बिगड़ने लगे और विद्युत् का प्रयोग आवश्यक हो जाये तो डॉक्टर के निगरानी में सिमित बिजली के। झटके दिए जाने चाहिए और रोगी को ठीक करना चाहिए।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
मनोचिकित्सा के विभिन्न प्रकार कौन से है? किस आधार पर इनका वर्गीकरण किया गया है?
एक चिकित्सक सेवार्थी से अपने विचार यहाँ तक की प्रारंभिक बाल्यावस्था के अनुभवी को बताने को कहता है। इसमें उपयोग की गई तकनीक और चिकित्सा के प्रकार का वर्णन कीजिए।
व्यवहार चिकित्सा में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों की चर्चा कीजिए।
उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए कि संज्ञानात्मक विकृति किस प्रकार घटित होती हैं।
कौन - सी चिकित्सा सेवार्थी को व्यक्तिगत संवृद्धि चाहने एव अपनी संभाव्यताओं की सिद्धि के लिए प्रेरित करती है? उन चिकित्साओ की चर्चा कीजिये जो इस सिद्धांत पर आधारित है।
मनोचिकित्सा में स्वास्थ्य लाभ के लिए किन कारकों को योगदान होता है कुछ वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की गणना कीजिए।
मानसिक रोगियों के पुनः स्थापन के लिए कौन सी तकनीकों का उपयोग किया जाता है?
छिपकली/तिलचट्टा के दुरभिती भय का सामाजिक अधिगम सिद्धांतकार किस प्रकार स्पष्टीकरण करेगा? इसी दुर्भीति का एक मनोविश्लेषक किस प्रकार स्पष्टीकरण करेगा?
किस प्रकार की समस्याओं के लिए संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा सबसे उपयुक्त मानी जाती है?