English

मानसिक रोगियों के पुनः स्थापन के लिए कौन सी तकनीकों का उपयोग किया जाता है? - Psychology (मनोविज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

मानसिक रोगियों के पुनः स्थापन के लिए कौन सी तकनीकों का उपयोग किया जाता है?

Answer in Brief

Solution

मनोवैज्ञनिक विकारो के उपचार के दो घटक होते है, अर्थत लक्षणो में कमी आना तथा क्रियाशीलता के स्तर में सुधर लाना। मनोविदलता जैसी गंभीर मानसिक विकारो के लक्षणो में कमी आना जीवन की गुद्वता में सुधर से संबंधित नहीं हो सकता है। कई रोगी नकारात्मक लक्षणो से ग्रसित होते है, जैसे - काम करते - करते दूसरे लोगो के साथ में अभिरुचि तथा अभिप्रेरणा का आभाव। इस तरह के रोगियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुनः स्थापना की आवश्यकता होती है पुनः स्थापना का उद्देश्य रोगी को सशक्त बनाना होता है। जिससे जितना संभव हो सके वह समाज का एक उत्पादक सदस्य बने। पुनः स्थापना में रोगियों का व्यवसायिक चिकित्सा, सामाजिक कौशल प्रशीक्षन तथा व्यवसायिक प्रशिक्षन दिया जाता है। व्यवसायिक चिकित्सा में रोगियों को मोमबत्ती बनाना कागज की बनाना और कपडा बुनना सिखाया जाता है जिससे वे एक कार्य अनुशासन बना सके। भूमिका निर्वाह अनुकरण और अनुदेश, के माध्यम से रोगियों को सामाजिक कौशल प्रशिक्षन दिया जाता है जिससे की वे अतः व्यक्ति कौशल विकशित प्ररकार्यो से सुधार लाने वे लिए दिया जाता है। जब रोगी में पर्याप्त सुधार आ जाता है तो उसे व्यवसायिक प्रशिक्षन दिया जाता है जिसमे उत्पादक रोजगार प्रारंभ करने के लिए आवश्यकता कौशलो के अर्जन में उसकी मदद की जाती है।

shaalaa.com
चिकित्सा के प्रकार
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 5: चिकित्सा उपागम - समीक्षात्मक प्रश्न [Page 111]

APPEARS IN

NCERT Psychology [Hindi] Class 12
Chapter 5 चिकित्सा उपागम
समीक्षात्मक प्रश्न | Q 8. | Page 111

RELATED QUESTIONS

मनोचिकित्सा के विभिन्न प्रकार कौन से है? किस आधार पर इनका वर्गीकरण किया गया है?


एक चिकित्सक सेवार्थी से अपने विचार यहाँ तक की प्रारंभिक बाल्यावस्था के अनुभवी को बताने को कहता है। इसमें उपयोग की गई तकनीक और चिकित्सा के प्रकार का वर्णन कीजिए।


व्यवहार चिकित्सा में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों की चर्चा कीजिए।


उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए कि संज्ञानात्मक विकृति किस प्रकार घटित होती हैं।


कौन - सी चिकित्सा सेवार्थी को व्यक्तिगत संवृद्धि चाहने एव अपनी संभाव्यताओं की सिद्धि के लिए प्रेरित करती है? उन चिकित्साओ की चर्चा कीजिये जो इस सिद्धांत पर आधारित है।


मनोचिकित्सा में स्वास्थ्य लाभ के लिए किन कारकों को योगदान होता है कुछ वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की गणना कीजिए।


छिपकली/तिलचट्टा के दुरभिती भय का सामाजिक अधिगम सिद्धांतकार किस प्रकार स्पष्टीकरण करेगा? इसी दुर्भीति का एक मनोविश्लेषक किस प्रकार स्पष्टीकरण करेगा?


क्या विद्युत् - आक्षेपी चिकित्सा मानसिक विकारो के उपचार के लिए प्रयुक्त की जानी चाहिए?


किस प्रकार की समस्याओं के लिए संज्ञानात्मक व्यवहार चिकित्सा सबसे उपयुक्त मानी जाती है?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×