English

लंबाई का कोई ऐसा नया मात्रक चुना गया है जिसके अनुसार निर्वात में प्रकाश की चाल 1 है। लंबाई के नए मात्रक के पदों में सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है, प्रकाश इस दूरी को तय - Physics (भौतिक विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

लंबाई का कोई ऐसा नया मात्रक चुना गया है जिसके अनुसार निर्वात में प्रकाश की चाल 1 है। लंबाई के नए मात्रक के पदों में सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है, प्रकाश इस दूरी को तय करने में 8 min और 20 s लगाता है।

Numerical

Solution

प्रकाश की चाल = 1 मात्रक s-1
जबकि प्रकाश द्वारा लिया गया समय है t = 8 min 20 s

= (8 × 60 + 20) s = 500 s

∴ सूर्य तथा पृथ्वी के बीच की दूरी = प्रकाश की चाल × लगा समय

= 1 मात्रक s-1 × 500 s

= 500 मात्रक

shaalaa.com
मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 2: मात्रक और मापन - अभ्यास [Page 36]

APPEARS IN

NCERT Physics [Hindi] Class 11
Chapter 2 मात्रक और मापन
अभ्यास | Q 2.5 | Page 36

RELATED QUESTIONS

किसी 1 cm भुजा वाले घन का आयतन______m3 के बराबर है।


किसी 2 cm त्रिज्या व 10 cm ऊंचाई वाले सिलिंडर का पृष्ठ क्षेत्रफल ______(mm)बराबर है।


कोई गाड़ी 18 km/h की चाल से चल रही है तो यह 1s में ______m चलती है।


रिक्‍त स्थान को मात्रकॉं के उचित परिर्वतन द्वारा भरिए.

`1  "kg"  "m"^2  "s"^-2` = ______ `"g"  "cm"^2  "s"^-2`


रिक्‍त स्थान को मात्रकॉं के उचित परिर्वतन द्वारा भरिए.

1 m =______ ly


रिक्‍त स्थान को मात्रकॉं के उचित परिर्वतन द्वारा भरिए.

`3.0  "m""s"^-2` = ______`"km""h"^-2`


रिक्‍त स्थान को मात्रकॉं के उचित परिर्वतन द्वारा भरिए.

G = 6.67 x 10-11 Nm2 (kg)-2 =______ (cm)3 s-2 g-1  


इस कथन की स्पष्ट व्याख्या कीजिए : तुलना के मानक का विशेष उल्लेख किए बिना “किसी विमीय राशि को 'बड़ा' या 'छोटा' कहना अर्थहीन है।” इसे ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए कथनों को जहाँ कहीं भी आवश्यक हो, दूसरे शब्दों में व्यक्त कीजिए:

  1. परमाणु बहुत छोटे पिण्ड होते हैं।
  2. जेट वायुयान अत्यधिक गति से चलता है।
  3. बृहस्पति का द्रव्यमान बहुत ही अधिक है।
  4. इस कमरे के अंदर वायु में अणुओं की संख्या बहुत अधिक है।
  5. इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन से बहुत भारी होता है।
  6. ध्वनि की गति प्रकाश की गति से बहुत ही कम होती है।

भौतिकी का एक प्रसिद्ध संबंध किसी कण के चल द्रव्यमान (moving mass) m, 'विराम द्रव्यमान (rest mass) m0', इसकी चाल ν और प्रकाश c की चाल के बीच है। (यह संबंध सबसे पहले अल्बर्ट आईंस्टाइन के विशेष आपेक्षिकता के सिद्धांत के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुआ था।) कोई छात्र इस संबंध को लगभग सही याद करता है। लेकिन स्थिरांक c को लगाना भूल जाता है। वह लिखता है: 

`"m" = "m"_0/(1-"v"^2)^(1/2)`।

अनुमान लगाइए कि c कहाँ लगेगा?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×