Advertisements
Advertisements
Question
‘मातृभूमि प्रेम’ इस एकांकी की मूल संवेदना है। अपने अनुभव के आधार पर ऐसे किसी प्रसंग से जुड़ी रोचक घटना को लिखिए।
Solution
हम जहाँ जन्म लेते हैं, प्रकृति की संपदा के बीच पलते-बढ़ते हैं, कर्म करते हैं, वहीं हमारी जन्मभूमि और कर्मभूमि है। उसकी रक्षा के लिए व्यक्ति अपने प्राणों की बलि चढ़ाने में संकोच नहीं करना चाहिए। 26 नवंबर 2008 में आतंकवादियों ने शिवाजी टर्मिगस, ताजमहल होटेल तथा ट्राइडें होटेल पर एकसाथ हमला किया था। यह सबसे लंबी चलने वाली घटना थी। इस हमले से देश ने, सरकार ने, प्रशासन ने, जवानों ने, पुलिसकर्मियों ने बहुत कुछ सीखा। आतंकी एक गाड़ी में बैठकर चौपाटी (मुंबई) की तरफ गोली चलाते हुए जा रहे थे। आतंकवादियों की गाड़ी एक स्थान पर रुकी कि मुंबई पुलिस का एक जवान तुकाराम ओम्बले आतंकवादी कसाब पर कूद पड़ा। वह मारा गया, किंतु उसके इस बलिदान के कारण कसाब जीवित पकड़ा जा सका। इस आतंकी हमले को आज 14 साल हो गए हैं लेकिन यह भारतीय इतिहास का वो काला दिन है जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता। आतंकियों के हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 300 ज्यादा घायल हुए थे।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
किसी ऐतिहासिक घटना पर संवाद लिखिए तथा कक्षा में प्रस्तुत कीजिए।
सेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक जानकारी अंतरजाल से प्राप्त कीजिए।
प्रत्येक राजपूत को ______
इस दुर्ग में कोई तो हमारा ______
वीरसिंह और उसके मुट्ठी भर साथी अभी तक ______
नकली बूँदी को लेकर वीरसिंह के साथियों के विचार।
अपनी मातृभूमि को लेकर वीरसिंह के विचार।
‘आज इस विजय में मेरी सबसे बड़ी पराजय हुई है’ महाराणा के इस कथन पर अपने विचार लिखिए।
महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक संबंधी कहानी पढ़िए और उसके साहस की विशेषता बताइए।
'मातृभूमि का मान' इस पाठ का केंद्रीय भाव लिखिए।