Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघुकथा लिखिए।
मैं घर पहुँची तो टेबिल पर मेरी पसंद के व्यंजनों की भरमार थी। अड़ोसियों-पड़ोसियों की भीड़ देख कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि पापा ने गले लगाते हुए बताया कि .........
Solution
सफलता
मैं एक छोटे से शहर में अपने माता-पिता के साथ रहती हूँ। मेरा बड़ा भाई है जो कि आर्मी की तैयारी कर रहा है। मैं 10वीं कक्षा में शहर के एक अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में पढ़ती हूँ। मेरी माँ एक गृहिणी है तथा पिताजी की स्टेशनरी की दुकान है। हर माता-पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे अच्छी पढ़ाई करके अच्छी सी नौकरी करें। मेरा भाई बहुत ही मेहनती है। पढ़ाई के साथ-साथ वह पिता के कारोबार में भी हाथ बँटाता है। मेरे माता-पिता हम दोनों को बहुत ही प्यार करते हैं। हमारा परिवार बेहद खुश है एक दिन जब मैं अपनी सहेली के घर से अपने घर पहुँची तो मैंने घर में घुसते ही देखा कि टेबिल पर मेरी पसंद के व्यंजनों की भरमार थी। चारों तरफ व्यंजनों की सुगंध थी। अड़ोसियों-पड़ोसियों की भीड़ देख कुछ देर तक मेरी समझ में नहीं आया। तब पापा ने मुझे गले लगाते हुए कहा कि तुम दसवीं कक्षा में 97% से पास हो गई हो। तुम प्रथम आई हो। मैं खुशी के मारे उछल पढ़ी। मेरे पापा ने मेरे पास होने की खुशी में पार्टी रखी थी। मैंने अपनी सहेलियों को रिजल्ट के बारे में बताया। सब बहुत खुश हुईं। मैंने परीक्षा के दिनों में जी जान से पढ़ाई की थी। आज उसी मेहनत का परिणाम था। आज मेरे माता-पिता बहुत खुश थे। मुझे मेरा सपना साकार होता नजर आ रहा था। अगले वर्ष मैंने 11वीं में प्रवेश लिया। इसी तरह मेहनत करते हुए मैंने बी.ए. पास की और मुझे सरकारी नौकरी मिल गयी तथा अपने माता-पिता का सहारा बनी। ये सब मेरी मेहनत का नतीजा है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई’ इस सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।
मुद्दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए :
घना जंगल - विशाल और घने वृक्षों पर पंछियों का बसेरा - रोज पंछियों का बच्चों के लिए दाना चुगने उड़ जाना - हर बार जाते समय बच्चों को समझाना - ‘फॅंसना नहीं, बहेलिया आएगा, जाल बिछाएगा’ बच्चों द्वारा इसे केवल रटना - रटते-रटते एक दिन पेड़ से नीचे उतरना - दाने देखकर खुश होना - माँ की सीख याद आना - चौकन्ना हाेना - सावधान होकर उड़ जाना - बहेलिए का पछताना - शीर्षक।
‘जैसी करनी वैसी भरनी’ इस कहावत के आधार पर कहानी लिखिए।
शब्दों के आधार पर कहानी लिखिए:
थैली, जल, तस्वीर, अँगूठी
निम्नलिखित शब्दों के आधार पर कहानी लिखिए और उसे उचित शीर्षक दीजिए :
पथिक, घोड़ा, बादल, पत्र
निम्नलिखित सुवचन पर आधारित कहानी लिखिए:
‘स्वास्थ्य ही संपदा है।’
निम्नलिखित विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघुकथा लिखिए।
अपूर्व संतोष
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए:
मोहन और माता-पिता – सुखी परिवार – मोहन हमेशा मोबाइल पर – कान में इयरफोन – माता-पिता का मना करना – मोहन का ध्यान न देना – सड़क पार करना – कान में इयरफोन – दुर्घटना – सीख।
निम्नलिखित शब्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखिए तथा उचित शीर्षक दीजिए:
भिखारी – भीख माँगना – एक व्यक्ति का रोज देखना – फूलों का गुच्छा देना – भिखारी का फूल बेचना – मंदिर के सामने दुकान खोलना।
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए, तथा सीख लिखिए:
किसान के घर में चोर - घबराना - पत्नी की युक्ति - जोर-जोर से कहना - रुपये गहने घर के पिछवाड़े बंजर जमीन में छिपा दिए हैं - चोरों का बंजर जमीन खोदना - कुछ न मिलना - किसान को आनंद - सीख।
‘जैसा करोगे वैसा भरोगे’ विषय पर लघु कथा लगभग 100 शब्दों में लिखिए।
'रमेश बाबू ने बड़े ही मन से पुत्र के लिए मोबाइल खरीदा।' पंक्ति को आधार बनाकर लगभग 100 शब्दों में एक लघु कथा लिखिए।
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए तथा उसे उचित शीर्षक देकर उससे प्राप्त होने वाली सीख भी लिखिए:
एक लड़का ______ रोज निश्चित समय पर घर से निकलना ______ वृद्धाश्रम में जाना ______ माँ का परेशान होना ______ सच्चाई का पता चलना गर्व महसूस होना।
सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।
वसुधैव कुटुंबकम
सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।
पढ़ेगी बेटी तो सुखी होगा परिवार।
सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।
अनुभव महान गुरु है।
सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।
हमारी पहचान; हमारा राष्ट्र
सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।
राखौ मेलि कपूर में, हींग न होत सुगंध
“अभी धुप चमक रही थी कि अचानक आकाश में काले बादलों का साम्राज्य छा गया और तभी तेज़ ओलों की बौछार ने सड़क पर धमा - चौकड़ी मचा दी..." इस कथा को लगभग 100 शब्दों में आगे बढ़ाकर लिखिए।