English

निम्नलिखित विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघुकथा लिखिए। परीक्षा के दौरान मेरी प्रिय सखी बार-बार सहायता माँग रही थी लेकिन मैंने मदद नहीं की तो वह ........... - Hindi Course - B

Advertisements
Advertisements

Question

निम्नलिखित विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघुकथा लिखिए।

परीक्षा के दौरान मेरी प्रिय सखी बार-बार सहायता माँग रही थी लेकिन मैंने मदद नहीं की तो वह ...........

Answer in Brief

Solution

मित्रता

हर व्यक्ति के जीवन में दोस्ती महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। दोस्ती का मतलब किसी व्यक्ति के प्रति होने वाला प्यार, आदर और अपनापन। एक सच्चे मित्र अथवा सखी के बिना जीवन अधूरा है। अंकिता मेरी प्रिय सखी है। हम दोनों बचपन से एक ही कक्षा में पढ़ रहे हैं। अंकिता एक आदर्श विद्यार्थी है। वह सबके प्रति प्रेम व अपनापन दिखाती हैं। अंकिता का घर मेरे घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर है। इसलिए स्कूल के टाइम पर हम दोनों साथ में ही निकलते हैं। मैं 12 बजने से आधा घंटा पहले अंकिता के घर पहुँच जाती हूँ। अंकिता की माँ मुझे अपनी बेटी की तरह ही प्यार करती है।

स्कूल में मैं और अंकिता एक ही बेंच पर बैठते हैं। अंकिता स्वभाव से काफी शांत है। इसलिए उसने आज तक किसी से ऊँची आवाज में बात नहीं की। उसका कभी भी किसी के साथ झगड़ा नहीं हुआ। हमारे शिक्षक जब पढ़ाते हैं तो वह ध्यान लगाकर सुनती है। अगर मुझे पढ़ाई में कोई समस्या हो तो वह हमेशा मेरी मदद करती है। जब हमारी अर्ध्द वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। तब मैंने खूब पढ़ाई की, क्योंकि मैं परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहती थी। अंकिता की माँ उन दिनों बीमार पड़ गयी। अंकिता इस कारण पढ़ाई न कर पाई। परीक्षा के दौरान मेरी प्रिय सहेली अंकिता बार-बार मुझसे सहायता माँग रही थी। लेकिन मैंने उसकी मदद नहीं की थी। परीक्षा में अध्यापक बार-बार कक्षा में चक्कर लगा रहे थे। मैं चाहकर भी उसकी मदद नहीं कर पा रही थी। जब हमारा रिजल्ट आया तो मेरे अंक तो सही थे, परंतु अंकिता के अंक बहुत ही कम आये थे। यह देखकर मुझे बहुत ही दु:ख हुआ। मैंने उसे समझाया कि कोई बात नहीं वार्षिक परीक्षा में तुम्हारे अंक अच्छे आ जाएँगे। वह मेरी बातों को समझ गई। उसने वार्षिक परीक्षा में बहुत मेहनत की और अच्छे अंकों से पास हुई। वह बहुत ही समझदार सखी है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि अंकिता और मेरी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी। हम दोनों एक दूसरे की सोच का सम्मान करते हैं। कुछ भी हो हमारी दोस्ती कभी खत्म नहीं होगी। एक सच्चा दोस्त परमेश्वर का अमूल्य तोहफा होता है। मुझे मेरी दोस्त अंकिता और उसकी दोस्ती पर अभिमान है।

shaalaa.com
कहानी लेखन
  Is there an error in this question or solution?
2021-2022 (April) Delhi Set 2

RELATED QUESTIONS

‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई’ इस सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।


निम्‍न शब्‍दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए : मिट्‌टी, चाँद, खरगोश, कागज


निम्‍नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए। उसे उचित शीर्षक दीजिए।

गाँव में लड़कियाँ - सभी पढ़ने में होशियार - गाँव में पानी का अभाव - लड़कियों का घर के कामों में सहायता करना - बहुत दूर से पानी लाना - पढ़ाई के लिए कम समय मिलना - लड़कियों का समस्‍या पर चर्चा करना - समस्‍या सुलझाने का उपाय खोजना - गाँववालाें की सहायता से प्रयोग करना - सफलता पाना - शीर्षक।


निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए तथा उसे उचित शीर्षक देकर उससे प्राप्त होने वाली सीख भी लिखिए:

एक लड़की ______ विद्‌यालय में देरी से पहुँचना ______ शिक्षक द्‌वारा डाँटना ______ लड़की का मौन रहना ______ दूसरे दिन समाचार पढ़ना ______ लड़की को गौरवान्वित करना।


‘जैसी करनी वैसी भरनी’ इस कहावत के आधार पर कहानी लिखिए।


निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 60 से 70 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए:

एक लड़की - घर में दादी के साथ अकेली - अचानक दादी की तबियत बिगड़ना - समय सूचकता दिखाना - डॉक्टर का आना - दादी की जान बचना - प्रशंसा पाना।


कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए:

मनोज का रिक्शा से मंडी जाना - जल्दबाजी में बदुआ रिक्शे में भूलना - थोड़ी सब्जी लेकर घर लौटना - तनाव में - रात नौ बजेदरवाजे पर रिक्शेवाले की दस्तक - पता ढूँढ़ते घर आना और बटुआ लौटाना - शीर्षक।

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 60 से 70 शब्दों में लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए।

रामू - लालच - गिरफ्तार - हवालात - जेल - सुधार - परोपकार - शीर्षक।

निम्नलिखित विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघुकथा लिखिए।

पेंटिंग-के अच्छे दाम पाकर वह बहुत खुश था। दिमाग में तरह-तरह की योजनाएँ चल रही थी ............


निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 60 से 70 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए:

राम एक गरीब छात्र था - सरकारी नौकरी लगना - धनवान बनना - छापा पड़ना - जेल जाना - प्रतिष्ठा धूमिल होना।

शीर्षक


निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर लगभग 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखिए-

राजा ______ बलशाली ______ दुश्मनी ______ राज्य हड़पना ______ सेना ______ गुप्तचर ______ आक्रमण क्रिया ______ विजय ______ भरोसा।


'पश्चाताप' विषय पर लघुकथा लगभग 100 शब्दों में लिखिए।


'रमेश बाबू ने बड़े ही मन से पुत्र के लिए मोबाइल खरीदा।' पंक्ति को आधार बनाकर लगभग 100 शब्दों में एक लघु कथा लिखिए।


निम्‍न शब्‍दों का उपयोग करते हुए कहानी लेखन कीजिए:

मोमबत्‍ती, कागज, बूँदें, नारियल का वृक्ष


सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।

पेड़ लगाओ, पृथ्वी बचाओ।


सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।

पढ़ेगी बेटी तो सुखी होगा परिवार।


सुवचन पर आधारित कहानी लेखन कीजिए।

श्रम ही देवता है।


मुद्दों के आधार पर कहानी लेखन:

एक युवक गलत संगति के चलते बुरी आदतों का शिकार होना पुलिस के छापे में गिरफ्तार होना
पूछताछ में पुलिस अधिकारी का सच्चाई जानना समुपदेशन कर उचित सलाह देना रिहा होकर युवक का पुरानी संगति छोड़कर छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करना
धीरे-धीरे बड़ा व्यवसायी बनना अपने जैसे युवकों काे नौकरी देना शीर्षक

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×