Advertisements
Advertisements
Question
मक्खी से कौन-कौन सी बीमारियाँ फैलती हैं? और कैसे?
Solution
मक्खी से डायरिया, हैजा, टाइफाईड आदि बीमारियाँ फैलती हैं। मक्खियाँ गंदे नाले, कचरे पर बैठती हैं और अपने पैरों में बीमारी के कीटाणु लगाकर बिना ढके खाने पर बैठ जाती हैं। उसे खाकर हम भी बीमार पड़ जाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
कैसे पता लग पाया था कि उन्हें मलेरिया है?
मच्छरों के काटने से और कौन-कौन-सी बीमारियाँ होती हैं?
ये पोस्टर कौन लगाता होगा? अखबार में इस तरह के पोस्टर कौन देता होगा?
इसमें किन बातों पर ध्यान दिलाने की कोशिश की गई है?
तुम्हें क्या लगता है कि इसमें टंकी, कूलर तथा गड्ढों के चित्र क्यों दिखाए गए हैं?
इन गड्ढों और नालियों की मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?
पता करो, तुम्हारे स्कूल के आस-पास की सफ़ाई करवाने की ज़िम्मेदारी किसकी है। यह भी पता करो कि चिट्ठी किसके नाम लिखनी है। यह कौन-से दफ़्तर में जाएगी? अपनी कक्षा की तरफ़ से उन्हें अपने इलाके की सफ़ाई के बारे में जानकरी देते हुए एक पत्र लिखो।
अगर तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब या नदी हो तो उसे देखने जाओ।
क्या किनारे पर या पानी में कुछ पौधे दिख रहे हैं? उनके नाम पता करो। उनके चित्र अपनी कॉपी में बनाओ।
अगर तुम्हारे घर या स्कूल के आस-पास तालाब या नदी हो तो उसे देखने जाओ।
पानी में और क्या दिख रहा है एक सूची बनाओ।
अपने घर में, स्कूल में और आस-पास मच्छर न हों उसके लिए तुम्हारी क्या ज़िम्मेदारी है? इसके लिए तुम क्या-क्या करोगे?