Advertisements
Advertisements
Question
मोहन एक समलंब के आकार का खेत खरीदना चाहता है। इस खेत की नदी के साथ वाली भुजा सड़क के साथ वाली भुजा के समांतर हैं और लंबाई में दुगुनी है। यदि इस खेत का क्षेत्रफल 10500 m2 है और दो समांतर भुजाओं के बीच की लंबवत् 100 m दूरी है, तो नदी के साथ वाली भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए।
Solution
दो समांतर भुजाओं के बीच की लंबवत दूरी =100 m
खेत का क्षेत्रफल = 10500 m2
माना सड़क के साथ वाली भुजा की लंबाई = x
तब नदी के साथ वाली भुजा की लंबाई = 2x
समलंब खेत का क्षेत्रफल = 12 × (पहली भुजा + दूसरी भुजा) × लंबवत दूरी
10500 = `1/2` (x + 2x) × 100
10500 = 3x × 50
`x = 10500/(50×3)`
x = 70
अत: नदी के साथ वाली भुजा की लंबाई = 2x
= 2 × 70
= 140 m
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक मेज के ऊपरी पृष्ठ (सतह) का आकर समलंब जैसा है। यदि इसकी समांतर भुजाएँ 1 m और 1.2 m है तथा इन समांतर भुजाओं के बीच की दूरी 0.8 m है, तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
एक समलंब का क्षेत्रफल 34 cm2 है और इसकी ऊँचाई 4 cm है। समांतर भुजाओं में से एक की लंबाई 10 cm है। दूसरी समांतर भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए।
एक समलंब के आकार के खेत ABCD की बाड़ की लंबाई 120 m है। यदि BC = 48m, CD = 17m और AD = 40m है, तो इस खेत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। भुजा AB समांतर भुजाओं AD तथा BC पर लंब है।