Advertisements
Advertisements
Question
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
घर के बाहर सारा सामान बिखरा पड़ा था
Solution
घर के बाहर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम-चिह्न लगाइए-
- कर्नल ने कहा सिपाहियों इस पर नजर रखो ये किस तरफ़ जा रहा है।
- सवार ने पूछा आपने इस मकाम पर क्यों खेमा डाला है इतने लाव लश्कर की क्या जरूरत है।
- खेमे के अंदर दो व्यक्ति बैठे बातें कर रहे थे चाँदनी छिटकी हुई थी और बाहर सिपाही पहरा दे रहे थे एक व्यक्ति कह रहा था दुश्मन कभी भी हमला कर सकता है।
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
हाय राम यह क्या हो गया।
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
ओह कंबख्त ने कितनी बेदर्दी से पीटा है
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
मैंने कराहते हुए पूछा मैं कहाँ हूँ
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
बड़ी बेटी ने ससुराल से संवाद भेजा है उसकी ननद रूठी हुई है मोथी की शीतलपाटी के लिए
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
केवल टीका नथुनी और बिछिया रख लिए थे
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरामचिह्न का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
जल्दी-जल्दी पैर बढ़ा
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
लक्ष्मी चल अरे गऊशाला यहाँ से दो किलोमीटर दूर है
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
मैं भी क्या-क्या सोचती रहती हूँ उसने इन्हीं ठहाकों के बीच फिर सोचा
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
तुम बोलती क्यों नहीं अंबिका आक्रोश की दृष्टि से उसे देखती है
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
मल्लिका क्षण भर चुपचाप उसकी तरफ देखती रहती है क्या हुआ है माँ
निम्नलिखित विरामचिह्नों का उपयोग करते हुए लगभग १० वाक्यों का परिच्छेद लिखिए :
विरामचिह्न युक्त परिच्छेद |
| - ? ; , ! ' ' " " × × × ______ o ______ ........ ( ) { } [ ] ^ : - |
_________________________ |
________________________ |
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग करके वाक्य फिर से लिखिए:
मैंने कराहते हुए पूछा “मैं कहाँ हूँ’’
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कीजिए:
नाम तो सुंदर है मैंने स्वीकार किया।
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कीजिए:
मैंने उससे कहा वाह क्या बात है
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम-चिह्नों का प्रयोग करके वाक्य फिर से लिखिए।
उन्होंने पूछा यह कौन-सा महीना चल रहा है
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम-चिह्नो का प्रयोग करके वाक्य फिर से लिखिए:
हाँ मेरे पास बहुत से पत्र आते हैं