Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
मल्लिका क्षण भर चुपचाप उसकी तरफ देखती रहती है क्या हुआ है माँ
Solution
मल्लिका क्षण भर चुपचाप उसकी तरफ देखती रहती है | "क्या हुआ है माँ |"
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम-चिह्न लगाइए-
- कर्नल ने कहा सिपाहियों इस पर नजर रखो ये किस तरफ़ जा रहा है।
- सवार ने पूछा आपने इस मकाम पर क्यों खेमा डाला है इतने लाव लश्कर की क्या जरूरत है।
- खेमे के अंदर दो व्यक्ति बैठे बातें कर रहे थे चाँदनी छिटकी हुई थी और बाहर सिपाही पहरा दे रहे थे एक व्यक्ति कह रहा था दुश्मन कभी भी हमला कर सकता है।
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
केवल टीका नथुनी और बिछिया रख लिए थे
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
टाँग का टूटना यानी सार्वजनिक अस्पताल में कुछ दिन रहना
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
लक्ष्मी चल अरे गऊशाला यहाँ से दो किलोमीटर दूर है
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
मानो उनकी एक आँख पूछ रही हो कहो कविता कैसी रही
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
हाँ तो पुत्तर कौन-से सेक्टर जाना है बूढ़े की जुबान में पंजाबी लहजा था
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
रोहिणी उर्मि डरी-सहमी धीरे-से बोली
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
जी हाँ जी हाँ बहुत प्यारा बच्चा है मेरे मित्र ने कहा
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
तुम बोलती क्यों नहीं अंबिका आक्रोश की दृष्टि से उसे देखती है
वाक्य में यथास्थान विराम-चिह्नों का प्रयोग कीजिए:
घूम फिरकर शाम को हम कलिंगवुड बीच पर पहुँचे