Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
पचासों कहानियाँ पढ़ जाऊँ तो कही एकाध नाम मिलता है नहीं तो लोग यह वह से काम चला लेते हैं
Solution
पचासों कहानियाँ पढ़ जाऊँ तो कही एकाध नाम मिलता है; नहीं तो लोग 'यह', 'वह' से काम चला लेते हैं |
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
नीचे दिए गए वाक्य में उचित विराम-चिह्न लगाइए:
हाय राम यह क्या हो गया।
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
ओह कंबख्त ने कितनी बेदर्दी से पीटा है
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
केवल टीका नथुनी और बिछिया रख लिए थे
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरामचिह्न का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
जल्दी-जल्दी पैर बढ़ा
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विरामचिन्हो का प्रयोग कर वाक्य पुनः लिखिए:
लक्ष्मी चल अरे गऊशाला यहाँ से दो किलोमीटर दूर है
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
मैं भी क्या-क्या सोचती रहती हूँ उसने इन्हीं ठहाकों के बीच फिर सोचा
निम्नलिखित वाक्य में उचित विरमचिन्ह लगाकर वाक्य फिर से लिखिए :
संदर्भ लकीर कहानी संग्रह से
वाक्य में यथास्थान विराम-चिह्नों का प्रयोग कीजिए:
घूम फिरकर शाम को हम कलिंगवुड बीच पर पहुँचे
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम चिहनों का प्रयोग करें-
मैंने कहा वाह बहुत अच्छे
निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विरामचिह्नों का प्रयोग कीजिए:
आवाज को अवरुद्ध कर दूँगा मेरी उपयोगिता ही समाप्त हो जाएगी