Advertisements
Advertisements
Question
नीचे दी गई आहार श्रृंखला में मान लीजिए कि चौथे पोषी स्तर पर ऊर्जा की मात्रा 5kJ है, तो बताइए कि उत्पादक स्तर पर कितनी ऊर्जा उपलब्ध होगी?
घास → टिड्डा → मेंढक → साँप → बाज
Options
5 kJ
50 kJ
500 kJ
5000 kJ
Solution
5000 kJ
स्पष्टीकरण -
एक पारितंत्र में, प्रत्येक पोषी स्तर पर उपलब्ध ऊर्जा का केवल 10 प्रतिशत खाद्य श्रृंखला के अगले पोषी स्तर तक जाता है। इस प्रकार यदि चौथे पोषी स्तर पर 5 kJ ऊर्जा उपलब्ध है तो 10 प्रतिशत अधिक अर्थात 50 kJ ऊर्जा तृतीय पोषी स्तर पर, 500 kJ ऊर्जा द्वितीय पोषी स्तर पर तथा 5000 kJ ऊर्जा उपलब्ध होगी। प्रथम पोषी स्तर या उत्पादक स्तर पर।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
पोषी स्तर क्या हैं? एक आहार श्रृंखला का उदाहरण दीजिए तथा इसमें विभिन्न पोषी स्तर बताइए।
निम्न से कौन आहार शृंखला का निर्माण करते हैं-
क्या होगा यदि हम एक पोषी स्तर के सभी जीवों को समाप्त कर दें (मार डालें)?
किसी आहार-शृंखला में गैर-जैवनिम्नीकरणीय पीड़कनाशियों का प्रत्येक उच्चतर पोषी स्तर पर बढ़ती हुई मात्रा में एकत्रित होते जाना क्या कहलाता है?
वे जीव जो सौर ऊर्जा का प्रयोग करते हुए अकार्बनिक यौगिकों से कार्बोहाइड्रेटों का संश्लेषण कर लेते हैं, निम्नलिखित में से क्या कहलाते हैं?
तालाब की सामान्य आहार श्रृंखला लिखिए।
पर्यावरण में अपघटकों की भूमिका की व्याख्या कीजिए।
आहार श्रृंखला और आहार-जाल के बीच दो अंतर बताइए ।
आपके घर में उत्पन्न होने वाले अपशिष्ट पदार्थों के नाम लिखिए। उनके निपटान के लिए आप क्या कार्यवाही करेंगे?
निम्नलिखित गलत कथन को सही करें तथा उसका पुनर्लेखन करें। अपने कथन का समर्थन कीजिए।
आहार श्रृंखला में मांसाहारी प्राणियों का पोषण स्तर द्वितीय पोषण स्तर होता है ।