Advertisements
Advertisements
Question
नीचे दिए गए विधान स्पष्ट कीजिए।
जीवाश्म ऊर्जा हरित ऊर्जा का उदाहरण नहीं है।
Short Note
Solution
पेट्रोल, डीजल, प्राकृतिक गैस इत्यादि जीवाश्म ईंधनों के ज्वलन के समय कार्बन डाइआक्साइड, कार्बन मोनाक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड तथा नाइट्रोजन डाइआक्साइड जैसी घातक प्रदूषणकारी गैस निर्मित होती हैं। इसी प्रकार इस ज्वलन से ठोस कण से युक्त धुआँ भी हवा में छोड़ा जाता है। इन गैसों तथा धुएँ में स्थित ठोस कण से हवा प्रदूषित होती है। हवा के प्रदूषण से मानव के स्वास्थ्य पर घातक प्रभाव पड़ता है। हवा के प्रदूषण से श्वसन संस्थान के दमा जैसे रोग हो सकते हैं। अगले 100 से 200 वर्षों में जीवश्म ईंधनों के भंडार समाप्त हो सकते हैं।
इसलिए जीवाश्म ऊर्जा हरित ऊर्जा का उदाहरण नहीं है।
shaalaa.com
Notes
पाठ्यपुस्तक में यह प्रश्न गलत छपा है।
विद्युत-निर्मिती प्रक्रिया व पर्यावरण
Is there an error in this question or solution?