Advertisements
Advertisements
Question
नीचे लिखे कार्य को पूरा होने में कितना समय लगेगा ? पहले अंदाज़ा लगाओ, अपने अंदाज़े को फिर घर पर जाँचो।
1 लिटर दूध उबालने में
Solution
इसमें लगभग 5 मिनट लगते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
पहली घड़ी में दिखाए गए समय से दूसरी घड़ी में दिखाए गए समय तक पहुँचने में मिनट की सुई को सरकने में कितना वक्त लगेगा -
![]() |
से | ![]() |
______ |
घंटे और मिनट की सुई कहाँ होगी बनाओ -
5 बजकर 15 मिनट पर
तुम एक मिनट में कितनी बार यह कर सकते हो -
(क) चुटकी बजाना- ______
(ख) रस्सी कूदना- ______
(ग) ऊपर-नीचे कूदना- ______
(घ) ______ - ______
कुछ और ऐसे मज़ेदार खेल सोचो और खाली जगह में भरो।
तुम्हें इनमें कितना समय लगेगा -
(क) 50 मीटर की दौड़ में ______
(ख) मैदान से 50 कंकड़ चुनने में ______
(ग) 1 से 100 तक गिनने में ______
उसने पहले क्या किया -
नीचे लिखी तिथियाँ बताओ -
5/5/06 | 5 मई 2006 |
20/5/06 | |
7/6/06 | |
1/1/07 |
पत्र का अजमेर से नागपुर पहुँचने में कितना समय लगा?
किसकी छुट्टियाँ ज़्यादा हैं - शबाना की या आतिफ़ की?
15 मई 2006 को चंद्रन मक्खन खरीदने एक दुकान में गया। उसने मक्खन के पैकेट को अच्छी तरह जाँचा परखा और देखा कि मक्खन खाने लायक है या नहीं।
उस पैकेट पर लिखा था - पैकिंग की तिथि से 180 दिनों के भीतर खा लिया जाए।
फिर उसने पैकिंग की तिथि देखी। वह थी - 15/01/06
तुम उसकी यह पता लगाने में मदद करो कि उसे मक्खन खरीदना चाहिए या नहीं।
- मक्खन को किस महीने में पैक किया गया था ?
- 15/01/06 के 180 दिन बाद को कौन-सी तिथि होगी ?
- क्या चंद्रन 15 मई 2006 को मक्खन खा सकता है ?
समाप्ति कि तिथि यह बताती है कि किस तिथि के बाद दवाई लेना हानिकारक हो सकता है।