Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित पंक्तियों का भाव सौंदर्य स्पष्ट कीजिए -
‘‘जलपुट आनि धरनि पर राख्यौ।
गहि आन्यौ वह चंद दिखावै।।’’
Solution
उपर्युक्त पंक्तियों में सूरदास ने माता यशोदा द्वारा बालक कृष्ण को बहका कर उनके समक्ष सशरीर चंद्रमा को उपस्थित कर देने का सुंदर और स्वाभाविक वर्णन किया है। बच्चे के प्रति माँ का स्नेह बहुत प्रगाढ़ होता है। वह अपने बच्चे की हर इच्छा पूरी करने की जी-जान से कोशिश करती है। वह अपने बालक को आसमान के तारे तोड़कर ला सकती है। कवि ने 'गहि आन्यौ वह चांद दिखावै' पंक्ति से माता यशोदा की इन्ही भावनाओं का मनोहारी वर्णन किया है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
ममत्व का भाव प्रकट करने वाली कोई भी एक त्रिवेणी ढूँढ़कर उसका अर्थ लिखिए।
जानकारी दीजिए:
त्रिवेणी काव्य प्रकार की विशेषताएँ:
(१) ____________
(२) ____________
आशय लिखिए :
‘‘ऊँची हुई मशाल हमारी......हमारा घर है।’’
स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ समझते हुए प्रस्तुत गीत का रसास्वादन कीजिए।
जानकारी दीजिए :
गिरिजाकुमार माथुर जी केकाव्यसंग्रह -
जानकारी दीजिए :
‘तार सप्तक’ केदो कवियों के नाम -
सहसंबंध जोड़कर अर्थपूर्ण वाक्य बनाइए –
(१) पाती प्रेम की
(२) साईं
जानकारी दीजिए :
निर्गुण शाखा केसंत कवि
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए -
उसेतो मछुवे पर दया करना चाहिए था।
निम्नलिखित वाक्य शुद्ध करके फिर से लिखिए -
यहाँतक पहुँचते-पहुँचतेमार्च पर भारा अप्रैल लग जायेगी।
लिखिए :
यशोदा अपने पुत्र को शांत करते हुए कहती है -
लिखिए :
निम्नलिखित शब्दों से संबंधित पद में समाहित एक-एक पंक्ति लिखिए -
(१) फल : __________________
(२) व्यंजन : __________________
(३) पान : __________________
जानकारी दीजिए :
संत सूरदास के प्रमुख ग्रंथ - ____________ ____________
जानकारी दीजिए :
संत सूरदास की रचनाओं के प्रमुख विषय - ________________________
निम्नलिखित असत्य कथनों को कविता के आधार पर सही करके लिखिए –
जो कुछ निद्रित अपलक है, वह तुम्हारा असंवेदन है।
जानकारी दीजिए :
मुक्तिबोध जी की कविताओं की विशेषताएँ।
निम्नलिखित अलंकारों से युक्त पंक्तियाँ लिखिए :
श्लेष-
‘‘यह तो तब था, घास ही पत्थर
पत्थर में प्राण हमनेडाले।।’’
उपर्युक्त पंक्तियों का आशय स्पष्ट कीजिए।
‘स्वागत है’ कविता में ‘डर’ का भाव व्यक्त करने वाली पंक्तियाँ ढूँढ़कर अर्थ लिखिए।
‘विश्वबंधुत्व आज के समय की आवश्यकता’, इसपर अपने विचार लिखिए ।
मातृभूमि की महत्ता को अपनेशब्दों मेंव्यक्त कीजिए।
गिरमिटियों की भावना तथा कवि की संवेदना को समझतेहुए कविता का रसास्वादन कीजिए।
जानकारी दीजिए :
प्रवासी साहित्य की विशेषता -
लिखिए:
प्रकृति से संबंधित शब्द तथा उनके लिए कविता में आए संदर्भ
शब्द |
संदर्भ |
गजल में प्रयुक्त विरोधाभास वाली दो पंक्तियाँ ढूँढ़कर उनका अर्थ लिखिए।