Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित के लिए आप कौन-सा सार्वत्रिक समुच्चय प्रस्तावित करेंगे?
समकोण त्रिभुजों का समुच्चय।
Solution 1
समकोण त्रिभुजों के समुच्चय के लिए, सार्वत्रिक समुच्चय त्रिभुजों का समुच्चय या बहुभुजों का समुच्चय हो सकता है।
Solution 2
समकोण त्रिभुज एक प्रकार का त्रिभुज है। अतः त्रिभुजों के समुच्चय में सभी प्रकार के त्रिभुज होते हैं।
∴ U = {x : x एक समतल में एक त्रिभुज है)
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित में से प्रत्येक के लिए आप कौन सा सार्वत्रिक समुच्चय प्रस्तावित करेंगे?
समद्विबाहु त्रिभुजों का समुच्चय।
मान लीजिए कि तीस समुच्चय A1, A2, A3,…,A30 में से प्रत्येक में 5 अवयव तथा n समुच्चय B1, B2, B3,…,Bn में से प्रत्येक में 3 अवयव है। मान लीजिए कि `""_{i=1}""^30""A_i = ""_{j=1}""^n""B_j = S` यदि S का प्रत्येक अवयव Ai प्रकार के तथ्यत: 10 और Bj, प्रकार के तथ्यतः 9 समुच्चयों में है, तो n का मान ______
समुच्चय A = {1, 2} का घात समुच्चय ______ है।