Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित की दिशा को निर्धारित करने वाला नियम लिखिए-
किसी चुंबकीय क्षेत्र में, क्षेत्र के लंबवत स्थित, विद्युत धारावाही सीधे चालक पर आरोपित बल।
Solution
फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम, जिसे मोटर नियम के रूप में भी जाना जाता है, में कहा गया है कि बाएं हाथ के अंगूठे, पहली उंगली और मध्य उंगली सभी को इस तरह बढ़ाया जाना चाहिए कि वे एक दूसरे के लंबवत हों। अंगूठा चालक की गति की दिशा को इंगित करता है (यानी, चालक पर लगने वाले बल की दिशा) यदि पहली (सामने) उंगली चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में इंगित करती है, मध्य उंगली वर्तमान की दिशा में इंगित करती है, और इसी तरह।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
किसी प्रोटॉन का निम्नलिखित में से कौन-सा गुण किसी चुबंकीय क्षेत्र में मुक्त गति करते समय परिवर्तित हो जाता है?
पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
फ्लेमिंग का वामहस्त नियम लिखिए।
नीचे दी गई क्रियाकलाप में हमारे विचार से छड़ AB का विस्थापन किस प्रकार प्रभावित होगा यदि,
- छड़ AB में प्रवाहित विद्युत धारा में वृद्धि हो जाए
- अधिक प्रबल नाल चुंबक प्रयोग किया जाए
- छड़ AB की लंबाई में वृद्धि कर दी जाए?
|
किसी चुंबकीय क्षेत्र में स्थित विद्युत धारावाही चालक पर आरोपित बल कब अधिकतम होता है?
मान लीजिए आप किसी चैंबर में अपनी पीठ को किसी एक दीवार से लगाकर बैठे हैं। कोई इलेक्ट्रॉन पुंज आपके पीछे की दीवार से सामने वाली दीवार की ओर क्षैतिजतः गमन करते हुए किसी प्रबल चुंबकीय क्षेत्र द्वारा आपके दाईं ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
किसी लंबी सीधी धारावाही परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता ______
उस क्रियाकलाप का वर्णन कीजिए जो यह दर्शाता है कि किसी चुंबकीय क्षेत्र में स्थित कोई धारावाही चालक एक बल अनुभव करता है जो उसकी लंबाई तथा बाह्य चुंबकीय क्षेत्र के लंबवत् होता है। फ्लेमिंग का वामहस्त नियम किसी धारावाही चालक पर लगने वाले बल की दिशा ज्ञात करने में हमारी सहायता किस प्रकार करता है? स्पष्ट कीजिए।