Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित कथन पर टिप्पणी कीजिए -
स्पंज यद्यपि संपीड्य है, फिर भी एक ठोस है।
Solution
स्पंज में बहुत ही छोटे छोटे छिद्र होते हैं जिनमें हवा भरी रहती है, बल लगाने के कारण यह हवा बाहर निकल जाती है, जिसके कारण स्पंज के टुकड़े का आकार छोटा हो जाता है, परंतु बल हटा लेने पर उन छिद्रों में हवा पुन: भर जाती है तथा स्पंज के टुकड़े का आकार पहले जैसा हो जाता है।
चूँकि स्पंज का आयतन तथा आकार निश्चित रहता है, अत: स्पंज संपीड़य होने के बाबजूद भी एक ठोस है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
किसी भी पदार्थ की अवस्था परिवर्तन के दौरान तापमान स्थिर क्यों रहता है?
वायुमंडलीय गैसों को द्रव में परिवर्तित करने के लिए कोई विधि सुझाइए।
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
कक्ष ताप पर एक द्रव के वाष्पन से ______ प्रभाव होता है।
गलनांक तथा क्वथनांक पर किसी पदार्थ का ताप स्थिर क्यों रहता है?
ठोसों, द्रवों और गैसों में कणों की गतिशीलता दर्शाने के लिए एक प्रतिदर्श का निर्माण करें।
इसका निर्माण करने हेतु आपको इनकी आवश्यकता पड़ेगी
- एक पारदर्शी जार
- एक बड़ा रबर का गुब्बारा अथवा खींची गई रबर की एक शीट एक तार
- कुछ कुक्कुट को डाले जाने वाले दाने अथवा काले चने अथवा शुष्क हरे दाने।
प्रतिदर्श का निर्माण कैसे किया जाए?
- दानों को जार में डालें
- तार को रबर शीट के मध्य में पिरो दें और इसे सुरक्षा की दृष्टि से टेप के माध्यम से कस कर बाँधें।
- अब रबर शीट को खींचे और इसे जार के मुख पर बाँध दें।
- आपका प्रतिदर्श तैयार है। अब आप उँगली के माध्यम से तार को ऊपर नीचे धीरे से या तेज़ी से सरका सकते हैं।