Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही हैं?
- पायरूवेट को यीस्ट की सहायता से ईथेनॉल और कार्बन डाइऑक्साइड में बदला जा सकता है।
- वायवीय जीवाणुओं में किण्वन होता है।
- माइटोकॉन्ड्रिया में किण्वन होता है।
- किण्वन अवायवीय श्वसन का ही एक रूप है।
Options
(i) और (iii)
(ii) और (iv)
(i) और (iv)
(ii) और (iii)
Solution
- पायरूवेट को यीस्ट की सहायता से ईथेनॉल और कार्बन डाइऑक्साइड में बदला जा सकता है।
- किण्वन अवायवीय श्वसन का ही एक रूप है।
स्पष्टीकरण -
किण्वन साइटोप्लाज्म में अवायवीय द्वारा किया जाता है। इसलिए विकल्प ii) और iii) गलत हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
स्वयंपोषी पोषण तथा विषमपोषी पोषण में क्या अंतर है?
आयोडीन घोल की कुछ बूँदें चावल के पानी में डाली गईं। चावल का पानी नीले-काले रंग का हो गया। इससे पता चलता है कि चावल के पानी में ______
अग्न्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
यीस्ट में अवायवीय अभिक्रियाओं का सही क्रम क्या होता है?
स्वपोषी में निचित रहने वाली आंतरिक (कोशिकीय) ऊर्जा किस रूप में होती है?
बताइए कि द्वार-कोशिकाएँ किस प्रकार रंध्रों के खुलने और बंद होने का नियमन करती है।
वसा के पायसीकरण का क्या महत्व है?
प्रकाश संश्लेषण की प्रमुख घटनाओं की चर्चा कीजिए।
अमीबा में पोषण प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।
स्वपोषी पोषण के उपोत्पाद क्या हैं?