Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया अनैच्छिक नहीं है?
Options
वमन
लार का स्रवण
हृदय- स्पंदन
चर्वण
Solution
चर्वण
स्पष्टीकरण -
अनैच्छिक क्रिया वे क्रियाएं हैं जो जीव की सचेत पसंद के बिना हो रही हैं। इसलिए चबाना जो सचेत नियंत्रण में है एक स्वैच्छिक क्रिया है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
दो तंत्रिका कोशिकाओं (न्यूरॉन) के मध्य अंतर्ग्रथन (सिनेप्स) में क्या होता है?
मस्तिष्क उत्तरदायी है
ग्राही अंगों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
न्यूटरॉन में विद्युत आवेग कहाँ से आरंभ होकर कहाँ तक जाते हैं?
न्यूरॉन में विद्युत संकेत रासायनिक संकेत में कहाँ बदलता है?
शरीर की भंगिका और संतुलन का नियंत्रण होता है -
इंसुलिन के बारे में गलत कथन चुनिए -
द्वार-कोशिकाओं की आकृति किसके परिवर्तन के कारण बदल जाती है?
चित्र में भाग (a), (b), (c) और (d) को नामांकित कीजिए और विद्युत प्रवाह की दिशा को संकेतों द्वारा दर्शाइए।
तंत्रिका तंत्र और हॉर्मोन - तंत्र मिलकर मानवों में नियंत्रण एवं समन्वयन का कार्य संपन्न करते हैंइस कथन को तर्कसंगत सिद्ध कीजिए।