Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया अनैच्छिक नहीं है?
विकल्प
वमन
लार का स्रवण
हृदय- स्पंदन
चर्वण
उत्तर
चर्वण
स्पष्टीकरण -
अनैच्छिक क्रिया वे क्रियाएं हैं जो जीव की सचेत पसंद के बिना हो रही हैं। इसलिए चबाना जो सचेत नियंत्रण में है एक स्वैच्छिक क्रिया है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
हम एक अगरबत्ती की गंध का पता कैसे लगाते हैं?
मस्तिष्क उत्तरदायी है
मेरुरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा?
निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है?
- पर्यावरण में किसी वस्तु के प्रति अनुक्रिया के लिए अचानक होने वाली क्रिया को प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
- संवेदी न्यूरॉन संकेतों को मेरुरज्जु से पेशियों तक ले जाते हैं
- प्रेरक न्यूरॉन संकेतों को ग्राही अंगों से मेरुरज्जु तक ले जाते हैं
- किसी ग्राही अंग से आरंभ होकर संकेत एक पेशी अथवा एक ग्रंथि तक जिस मार्ग से संप्रेषित होते हैं उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
पौधों में एब्सिसिक अम्ल का प्रमुख कार्य है -
दो न्यूरॉनों के बीच के संगम स्थल को क्या कहते हैं?
चित्र में भाग (a), (b), (c) और (d) को नामांकित कीजिए और विद्युत प्रवाह की दिशा को संकेतों द्वारा दर्शाइए।
यदि हमारे आहार में आयोडीन की मात्रा कम हो तो क्या होगा?
केंद्रीय और परिधीय तंत्रिका तंत्रों के भाग कौन-कौन से हैं? केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के भागों की सुरक्षा कैसे होती है?
तंत्रिका तंत्र और हॉर्मोन - तंत्र मिलकर मानवों में नियंत्रण एवं समन्वयन का कार्य संपन्न करते हैंइस कथन को तर्कसंगत सिद्ध कीजिए।