Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित पदार्थों की लिटमस पत्र पर क्या क्रिया होगी?
शुष्क HCl गैस, नम NH3 गैस, नींबू का रस, कार्बोनिकृत पेय पदार्थ, दही, साबुन का विलयन।
Solution
- शुष्क HCl गैस का लिटमस पत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
- नम NH3 गैस लाल लिटमस को नीला कर देगी।
- नींबू का रस नीले लिटमस पत्र को लाल कर देगा।
- कार्बोनेटेड शीतल पेय नीले लिटमस को लाल कर देगा।
- दही नीले लिटमस पत्र को लाल कर देगा।
- साबुन का विलयन लाल लिटमस पत्र को नीला कर देगा।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अम्ल का जलीय विलयन क्यों विद्युत का चालन करता है?
NaOH का 10 mL विलयन, HCl के 8 mL विलयन से पूर्णतः उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 mL लें तो इसे उदासीन करने के लिए HCl के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी?
सोडियम कार्बोनेट क्षारकीय लवण है। क्योंकि यह लवण है ______
दंत क्षय रोकने के लिए हमें नियमित रूप से दाँतों को ब्रश करने की सलाह दी जाती है। सामान्यतः काम में लिए जाने वाले टूथपेस्ट की प्रकृति होती है ______
निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लीय प्रकृति का है?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज अम्ल नहीं है?
जब HCl (g) को जल से गुजारते हैं तो निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) कथन सत्य है/हैं?
- यह विलयन में आयनित नहीं होता है क्योंकि यह एक सह-संयोजक यौगिक है।
- यह विलयन में आयनित होता है।
- यह विलयन में हाइड्रोजन तथा हाइड्रॉक्सिल दोनों आयन देता है।
- यह जल के अणु से संयोग के कारण विलयन में हाइड्रोनियम आयन बनता है।
क्या होता है जब अण्ड कवच में नाइट्रिक अम्ल मिलाया जाता है?
एक विद्यार्थी ने दो पृथक बिकरों में (i) एक अम्ल तथा (ii) एक क्षार का विलयन बनाया। वह विलयनों को लेबल (चिन्हत) करना भूल गई तथा प्रयोगशाला में लिटमस पत्र उपलब्ध नहीं था। चूँकि दोनों रंगहीन हैं वह इन दोनों में विभेद कैसे करेगी?
प्रबल एवं दुर्बल अम्ल क्या है? अम्लों की निम्नलिखित सूचि से प्रबल अम्लों को दुर्बल अम्लों से पृथक कीजिए।
हाड्रोक्लोरिक अम्ल, साइट्रिक अम्ल, ऐसीटिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, फार्मिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल।