Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:
इस बार प्रादेशिकता आड़े आई। मेरे भाई-बंधु, मित्र तथा अधिकांशत: पड़ोसी पंजाबी हैं। दूसरे प्रदेशों के लोग मेरा पंजाबी अक्खड़पन कम ही सहते हैं, इसलिए अधिक निभती नहीं। एक कश्मीरी मेरे पास आए। कश्मीर बहुत सुंदर प्रदेश है। फिर उनकी बिटिया कश्मीर के सौंदर्य से भी अधिक प्यारी थी। उस बच्ची का नाम कुछ ऐसा ही होना चाहिए था, जिसमें कश्मीर का साया प्राकृतिक सौंदर्य साकार हो सके। मैंने क्षमता भर परिश्रम किया किंतु किसी भी नाम से उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाया। अंततः उन्होंने ही कहा कि यदि मैं कोई नया नाम नहीं दें सकता तो उनकें सोचे हुए नाम का हिंदी में कोई अल सा पर्याय दे दूँ, जो कि उस बच्ची का नाम रखा जा सके। मैंने उनकी बात मान ली, इसमें मुझे कोई परेशानी नहीं थीं। मैंने उनका सोचा हुआ नाम पूछा। "रोजलीना।" वे बोले, "इसमें कश्मीर का सौंदर्य, कश्मीर के गुलाब का सौंदर्य, सब कुछ आ जाता है। वैसे पंडित नेहरू भी कश्मीरी थे।" वे अत्यंत भावुक हो उठे- "रोजलीना शब्द से ही हमारी बेबी का चेहरा आँखों के सामने घिर जाता है।" |
- एक/दो शब्दों में उत्तर लिखिए: (2)
गद्यांश में उल्लेखित:
- कश्मीर से संबंधित प्रसिद्ध व्यक्ति ............
- कश्मीर की लड़की के लिए सोचा हुआ नाम ............
- कश्मीर में पाया जाने वाला सुंदर फूल ............
- लेखक के अधिकांश पड़ोसी ............
- कारण लिखिए: (2)
- दूसरे प्रदेशों के लोगों के साथ लेखक की अधिक न निभना
................. - लड़की के नाम के संदर्भ में कश्मीरी का भावुक हो उठना
.................
- दूसरे प्रदेशों के लोगों के साथ लेखक की अधिक न निभना
- 'अच्छे पड़ोसी-सच्चे मित्र' इस विषय पर अपने विचार 30 से 40 शब्दों में 'लिखिए। (3)
Solution
- पंडित नेहरू
- रोजलीना
- गुलाब
- पंजाबी
-
- दूसरे प्रदेशों के लोगों के साथ लेखक की अधिक न निभना
क्योंकि लेखक का पंजाबी अक्खड़पन अन्य प्रदेशों के लोगों को पसंद नहीं आता, अतः वे उनके साथ अधिक घनिष्ठ संबंध नहीं बना पाते। - लड़की के नाम के संदर्भ में कश्मीरी का भावुक हो उठना
रोजलीना नाम में कश्मीर के प्राकृतिक सौंदर्य एवं गुलाब की खूबसूरती झलकती है, जिससे कश्मीरी व्यक्ति अत्यंत भावुक हो जाता है।
- दूसरे प्रदेशों के लोगों के साथ लेखक की अधिक न निभना
- अच्छे पड़ोसी वे होते हैं जो जरूरत के समय बिना हिचकिचाहट मदद करें, और सच्चे मित्र हर सुख-दुख में साथ निभाए। इनके साथ का अनुभव जीवन को सुरक्षित, खुशहाल और संतुलित बनाता है।